फरीदाबाद 21 जनवरी 2024 - मिशन जागृति संस्था ने तिगांव के विधायक राजेश नागर की मदद से हरियाणा सरकार के द्वारा जरूरतमंद महिला की 50 हजार रुपए से मदद करी । फरीदाबाद हरियाणा प्रदेश की अग्रणी सामाजिक संस्था मिशन जागृति के पास नीलम नाम की महिला ने उनकी आर्थिक मदद करने के लिए कहा , उन्होंने बताया कि उनके पत्रकार पति के अकस्मात मृत्यु के बाद से ही परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।
मिशन जागृति के जिला अध्यक्ष रविंद्र मलिक और राष्ट्रीय सचिव संतोष अरोड़ा ने मिशन जागृति के लेटर हेड पर तिगांव की विधायक राजेश नगर से अनुरोध किया कि इस महिला की मदद करी जाए जिस पर विधायक राजेश नागर ने संज्ञान लेती हुई हरियाणा सरकार से ₹50000 की मदद करवाई ।
आज जैसे ही हरियाणा सरकार से मदद आई तुरंत जिला अध्यक्ष रविंद्र मलिक और संतोष अरोड़ा राष्ट्रीय सचिव मिशन जागृति ने नीलम को 50000 का चेक सौंफ कर उनको आश्वासन दिया कि उनकी हर संभव मदद करी जाएगी ।
Post A Comment:
0 comments: