फरीदाबाद - फरीदाबाद। युवा भाजपा नेता प्रवीण चंदीला को भाजपा युवा मोर्चा का जिला महामंत्री नियुक्त किया गया है। अपनी नियुक्ति पर प्रवीण चंदीला ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़, युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, निवर्तमान वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष शोभित अरोड़ा सहित सभी शीर्ष भाजपा नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपीं है, उसे वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे और युवा संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।
प्रवीण चंदीला ने कहा कि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों के मद्देनजर युवा मोर्चा का प्रत्येक कार्यकर्ता गांव-गांव शहर-शहर जाकर दस वर्षाे के दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई गई योजनाओं के बारे में लोगों को जागरुक करेगा ताकि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में फिर से मोदी-मनोहर की सरकारें जीत की हैट्रिक लगा सके।
Post A Comment:
0 comments: