Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अगले 3 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था होगी : कृष्णपाल गुर्जर

Haryana-Union-Minister-Krishnapal-Gurjar
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Haryana-Union-Minister-Krishnapal-Gurjar

फरीदाबाद 30 मार्च । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भारतीय सांस्कृतिक विरासत को फिर से विश्व  स्तर पर स्थापित करने और भारत की अर्थव्यवस्था को चोटी पर पंहुचाने के कार्य में जुटे हैं । नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में हम सबको साथ देना है और तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है । केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भाजपा जिला कार्यालय “अटल कमल” पर आयोजित कार्यक्रम में यह कहा ।

आज भाजपा फ़रीदाबाद जिला कार्यालय अटल कमल  में फरीदाबाद के वरिष्ठ  प्रबुद्ध जनों चार्टर्ड अकाउंटेंट,कंपनी सेक्रेटरी व अधिवक्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की उपस्थिति में भाजपा का हाथ थामा । ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने उनको भाजपा का पटका पहनाकर उन सभी का पार्टी में  स्वागत अभिनन्दन किया और भाजपा की सदस्यता दी । 

इस अवसर पर जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष शोभित अरोड़ा, जिला सचिव मुकेश अग्रवाल, जिला मीडिया प्रमुख विनोद गुप्ता, सह प्रमुख राज मदान, आभास अग्रवाल आदि उपस्थित रहे । मनीष लोहिया  व तरुण गुप्ता  की अगुवाई में सीए एस.के सोमन, सीए मोहित अग्रवाल, सीए राजेंद्र डिल्लन,  अधिवक्ता संदीप अधाना, अधिवक्ता अरुण राज जुनेजा, अधिवक्ता मीतू कुमार, सीए उमेश अग्रवाल, सीएस मोनिका आनंद, सीए नवनीत रावल, सीए हिमांशु जिंदल आदि 80 के करीब प्रबुद्ध जनों  ने भाजपा की सदस्यता ली ।

इस अवसर पर  भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कहा कि आप जैसे शिक्षित प्रबुद्ध युवाओं के पार्टी में आने से पार्टी को मज़बूती मिलेगी । मोदी जी के 10 साल गरीब कल्याण को समर्पित रहें है और मोदी जी ने ठाना है भारत को 2047 विकसित भारत  बनाना है ।  उन्होंने कहा की फ़रीदाबाद में कृष्णपाल गुर्जर को 10 लाख से ज्यादा मतों से जीत दिलाकर संसद में  पहुँचाना है और  मोदी जी को 400 पार के टारगेट को पूरा करने में अपना अहम् योगदान देना है ।

केंद्रीय राज्यमंत्री  कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आप सभी  वरिष्ठ प्रबुद्ध  जनों  के भाजपा परिवार में शामिल होने से भाजपा पार्टी मजबूत होगी । आप सभी को  देश दुनिया की अर्थव्यवस्था की बहुत समझ है । 2014 से पहले का भारत क्या था और आज का भारत क्या है यह सब आज अच्छे से जानते हैं  । 2014 से पहले 6 दशकों में देश में भ्रस्टाचार का बोल बाला था ।  

देश की अर्थव्यवस्था की हालत बदतर थी । आपने 2014 से पहले की देश की आर्थिक  दुर्दशा देखि है और मोदी जी के नेतृत्व में 2014 के बाद की ग्रोथ देखी है । 2014 में  मोदी जी के सता संभालने के बाद भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ी है और आज देश की अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। भारत की ग्रोथ स्टोरी आपके सामने है। विश्व की बड़ी बड़ी ग्लोबल रेटिंग संस्थाएं आज डंके की चोट ऐलान कर रही है 7.5 ट्रिलियन डॉलर के साथ अगले 3 वर्षों में भारत विश्व की तीसरी  सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था होगी। 

मोदी जी के नेतृत्व में 2047 तक देश विकसित होगा और आप हम सब इसके साक्षी होंगे। विपक्ष को ये नहीं पता उनका  प्रधानमंत्री कौन होगा, ना उनके पास कोई एजेंडा नहीं है और ना कोई विजन। मोदी जी ने राजनीति में क्रेडिबिलिटी स्थापित की  है।  विपक्ष का दृष्टिकोण राष्ट्र विकास नहीं, सिर्फ स्वयं का विकास करना है । उन्होंने कहा कि एक अपराधी की मौत पर सभी विपक्षी पार्टियों के नेता छाती पीट रहे हैं, लेकिन उनको उन बहनों की फ़िक्र नहीं जिनके सुहाग उजाड़ दिए, उन बच्चों की फ़िक्र नहीं जिनको यतीम बना दिया।  

उनको सिर्फ अपराधियों और भ्रस्टाचार  में लिप्त अपने नेताओं की  चिंता है और सत्ता पाने के लिए वो किसी भी हद तक जा सकते हैं। जनता अच्छे से जानती है, देश का कोई भला कर सकता है तो वो मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी है इसलिए देश की जनता ने थान लिया है तीसरी बार मोदी को 400 सीटों पर जीताकर प्रधानमंत्री बनाना है। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: