Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा के खिलाड़ी देश में ही नहीं बल्कि विश्व में परचम लहरा रहे हैं - कृष्ण पाल गुर्जर

Union-Minister-of-State-Krishnapal-Gurjar-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Union-Minister-of-State-Krishnapal-Gurjar-Haryana

फरीदाबाद - बच्चों में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखरना सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष गत 9 से 11 फरवरी तक तृतीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन फरीदाबाद तथा पलवल द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर 12 में स्थित खेल परिसर में किया गया, जिसका रविवार को समापन केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा विजेता खिलाड़ियों को इनाम देकर किया गया।

इस अवसर पर उनके साथ विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक राजेश नगर, विधायक दीपक मंगला, विधायक नयनपाल रावत, बीजेपी जिला अध्यक्ष राजकुमार वोरा, अजय गौड़, जिला परिषद के चेयरमैन विजय लोहिया, पूर्व मेयर देवेंद्र चौधरी, डीसी विक्रम सिंह सहित प्रशासन के अधिकारी और विभिन्न खेलों ले खिलाड़ी मौजूद रहे।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों का जीवन में बहुत महत्व है। खेलों से गांव में छुपी हुई प्रतिभाएं निखरकर सामने आती है। सरकार भी खेलों की ओर विशेष ध्यान दे रही है। इसी के फलस्वरुप आज हरियाणा के खिलाड़ी देश ही नहीं अपितु विश्व में अपने नाम का परचम लहरा रहे हैं। हरियाणा के खिलाड़ी सभी खेलों में कड़ी मेहनत के दम पर देश को सबसे अधिक मेडल दिलवाने का काम कर रहे है।

गत 9 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित किए गए इन सांसद खेल महोत्सव में वालीबॉल, बास्केटबॉल, सर्किल कबड्डी, नेशनल स्टाइल कबड्डी, हॉकी, फुटबॉल, खो-खो, बैडमिंटन, पैरा बैडमिंटन, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, कुश्ती तथा एथलेटिक्स, तीरंदाजी, रस्साकशी तथा तलवारबाजी खेल करवाए गए। तृतीय सांसद खेल महोत्सव में 6 हजार 776 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभागिता की। 

इस तीसरे सांसद खेल महोत्सव में सभी प्रतिभागियों तथा तकनीकी अधिकारियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा भोजन की व्यवस्था भी करवाई गई। खेल महोत्सव में प्रतिभागिता करने वाले सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट भी वितरित किए गए। विजेता खिलाड़ियों को क्रमशः  प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रदान किया गया।

नगद के इनाम राशि व्यक्तिगत इवेंट में 5 हजार 100, 3 हजार 100, 2 हजार 100 तथा टीम इवेंट में 31 हजार, 21 हजार व 11 हजार और सर्किल कबड्डी में एक लाख, 71 हजार तथा 51 हजार रुपए वितरित किए गए।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: