फरीदाबाद - सेक्टर-9 के श्री राम मंदिर में 16 फरवरी से चल रही विशाल श्री राम कथा के आज अंतिम दिन हवन, यज्ञ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्यातिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजकुमार वोहरा शामिल हुए। पिछले कई दिनों से रामा कृष्णा फाउंडेशन, श्री राम मंदिर सेवा समिति और रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 9 के संयुक्त तत्वावधान में परम पूज्य आचार्य श्री कृष्णा स्वामी जी ने श्री राम जी की जीवन गाथा को चौपाई द्वारा और प्रसंग भावुकतापूर्ण, भक्तिरस रस से ओतप्रोत संगीत भजनों से रोजाना ही बड़े सुंदर तरीके से वर्णन किया l अंतिम दिन मुख्य रूप से पहुंचे कई गणमान्य लोगों को परम पूज्य आचार्य श्री कृष्णा स्वामी जी महाराज ने श्री राम का पटका पहनाकर आशीर्वाद दिया ।
आरडबल्यूए सेक्टर 9 के प्रधान रणवीर चौधरी ने बताया की आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार बोहरा वासुदेव अरोड़ा और रविंदर गर्ग मुख्य यजमान के रूप में हम सबके बीच हैं इसके अलावा उन्होंने सभी सेक्टर वासियों का तहे दिल से धन्यवाद किया । और सभी भक्तो को जानकारी देते हुए बताया की श्री राम मंदिर निर्माण हेतु आयोजित इस श्री राम कथा में फरीदाबाद का अभूतपूर्व सहयोग रहा । भगवान श्री राम के पद चिन्हों पर चलकर ही जीवन के मार्ग को इंसान सफल बना सकता है। इस मौके पर आयोजित हवन यज्ञ में विशेष रूप से उद्योगपति और समाजसेवी अरुण बजाज और उनकी धर्मपत्नी अंजू बजाज ने भाग लिया।
इसके अलावा श्रीमान गंगा शंकर , एस एएन शर्मा, रूपचंद लांबा, सुरेश चंद्र गर्ग, हरिप्रकाश जिंदल, गौतम चौधरी, हुक्म चंद लांबा, दिनेश शर्मा , प्रवेश सोनी, मधु गुप्ता, वरुण गुप्ता, श्रीमति मीता भाटिया,मंदिर की महिला समिति से नीतू राजपूत, उषा भाटिया जी, और आशा भाटिया जी, प्रवेश राजपूत, मंदीप चावला, प्रभा मल्होत्रा, स्मृति राजपूत,आर के केशवानिया, सुभाष भाटिया जी, अरुण दुआ जी, अमर नाथ जुनेजा, विनय खंडूजा जी,आरके सिंगला जी, आर.पी. महेंदीरत्ता जी, संजय गोयल , संजीव चिटकारा जी, श्रीमती रामा कौशिक जी, श्रीमती सरला गर्ग सहित हजारों की संख्या में लोगों हवन और भंडारे भाग लेकर श्री राम का आशीर्वाद लिया।
Post A Comment:
0 comments: