Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

“पोषण अभियान” के अंतर्गत पोषण जागृति पखवाड़ा सम्मान समारोह का आयोजन

Poshan-abhiyan-samaroh
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 28 फरवरी। उपायुक्त विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जिला फरीदाबाद में आज बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग, फरीदाबाद द्वारा “पोषण अभियान” के अंतर्गत सेक्टर 12 स्थित कन्वेंशन हॉल में पोषण जागृति पखवाड़ा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर आनंद शर्मा ने शिरकत की।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर आनंद शर्मा ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग, फरीदाबाद को वर्ष 2022-2023 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राज्य स्तर पर पोषण अवार्ड में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ था। जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे कई कार्यक्रमों में महिला एवं बाल विकास विभाग, फरीदाबाद ने समय-समय पर अपना सफल योगदान दिया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजू श्योरान ने सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पोषण ट्रैकर पर अच्छा कार्य करने पर सभी 6 परियोजनाओं से 2-2 आंगनवाडी कार्यकर्त्ताओं को सम्मानित किया गया। पोषण ट्रैकर पर वजन व नाप भरने में महिला एंव बाल विकास परियोजना अधिकारी, कार्यालय-बल्लभगढ़-ग्रामीण ने, गृह भ्रमण भरने में महिला एंव बाल विकास परियोजना अधिकारी, एन.आई.टी-2 ने, लाभार्थियों को राशन बाँटने का डाटा भरने के लिए महिला एंव बाल विकास परियोजना अधिकारी,  कार्यालय-बल्लभगढ़-ग्रामीण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में जिला स्तर पर लो कोस्ट रेसिपी कम्पटीशन भी आयोजित किया गया जिसमें बबिता, नीताषा एवं मीना तनेजा ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में पोषण अभियान की महत्वता के विषय पर कलाकारों की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी दी गयी।स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर मान सिंह ने भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिला फरीदाबाद में स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग, फरीदाबाद द्वारा आपसी तालमेल के साथ बेहतर कार्य किया जा रहा है।

महिला एंव बाल विकास परियोजना अधिकारी, बल्लभगढ़-शहरी सुशीला सिंह एवं महिला एंव बाल विकास परियोजना अधिकारी, एन.आई.टी-2 सुरेखा रानी ने मुख्य अतिथि को भेंट स्वरुप स्मृति चिह्न देकर कार्यक्रम में शिरकत करने पर उनका आभार प्रकट किया।कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी सुपरवाइजर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया एवं स्वास्थ्य तथा अन्य विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: