भिवानी, 28 फरवरी। कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा ने आज हल्का बवानीखेड़ा के गांव मिताथल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगिता में पहुंचने पर मास्टर सतबीर रतेरा का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान मास्टर सतबीर रतेरा ने खिलाड़ीयों का परिचय लेते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमें स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम है। इसके साथ ही, खेल हमें विज्ञान, मनोविज्ञान, संघटना, अनुशासन और नैतिकता की महत्वपूर्ण शिक्षाएं भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि खेल का महत्व सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य की ही सीमा नहीं होता है, बल्कि यह हमारे मनोविज्ञानिक विकास के लिए भी आवश्यक है। खेल खेलने से हमारा मन ताजगी और सक्रियता से भर जाता है। यह हमारी मानसिक तनाव को कम करने में मदद करता है और हमें खुश और स्वस्थ रखता है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि हल्का बवानीखेड़ा का प्रत्येक गांव खेल प्रतिभाओं से भरा हुआ है, लेकिन अफसोस की बात है कि इस क्षेत्र में खेल सुविधाओं के नाम पर गठबंधन सरकार के हाथ खाली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर बवानीखेड़ा में विश्वस्तरीय स्टेडियम एवं अनेक खेल नर्सियां विकसित की जाएगी। मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा नेतृत्व वाली सरकार में पदक लाओं पद पाओ नीति के तहत युवाओं को खेलों के प्रति रूझान बढ़ा था और युवाओं का खेलों के प्रति रूझान बढ़ा था। लेकिन मौजूद भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने दुर्भावनावश इस योजना को बंद कर दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर पदक लाओं पद पाव नीति को दोबारा लागू किया जाएंगा। इस मौके पर अनेक गणमान्य लोग एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।
Post A Comment:
0 comments: