दिनांक: 09 फरवरी 2024- फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने के संधर्ष के आगे सरकार हुई नरम। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि नगर निगम फरीदाबाद द्धारा एनआईटी विधानसभा के विकास कार्यों की 27.48 करोड रुपए में से लगभग 10 करोड रू के विकास कार्यो के टैंडर लगा दिए हैं।
आपको बता दें कि दिसंबर 2023 विधानसभा सत्र में एनआईटी क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने तारकिंत प्रश्न संख्या 9 में सरकार से पूछा कि क्या यह तथ्य है कि नगर निगम फरीदाबाद में निधि के अभाव के संबंध में नगर निगम फरीदाबाद द्वारा निदेशक, शहरी स्थानीय निकाय को अपने पत्र क्रमांक एम.सी.एफ.एस.ई 2023/978 दिनांक 12.10.2023 के माध्यम से एनआईटी विधानसभा के विकास कार्यों की 27.48 करोड रुपए की फाइल भेजी थी तथा उसमें उक्त कार्यों को करवाने की आवश्यकता भी वर्णित की गई थी। यदि हां तो उक्त फाइल की वर्तमान स्थिति क्या है? तथा उक्त फाइल के कब तक स्वीकृत होने की संभावना है तथा उपरोक्त कार्य कब तक पूरे हो जाएंगे। इस पर सरकार ने जवाब देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जारी प्राथमिकता सूची दिनांक 01.06.2023 के अनुसार कार्य नगर निगम के कार्यक्षत्रे के अंतर्गत आते हैं। दिनांक 30.11.2023 तक, नगर निगम, फरीदाबाद के पास ₹ 626.59 करोड़ उपलब्ध हैं। यदि नगर निगम अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए धन उपलब्ध कराने में असमर्थ है, तो सरकार नगर निगम को अतिरिक्त अनुदान देगी।
इसपर विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि 2 महीने से फाईल मंत्री महोदय के पास से होकर मुख्यमंत्री कार्यालय में लम्बिंत है लेकिन पास नही की जा रही है। मेरी विधानसभा के वार्ड-5 बालकल्याण स्कूल पॉकेट, वैध रोड, कुमाउ मदिंर रोड, नेतराम सरिया रोड, जीवन नगर भाग-1 एंव भाग-2, वार्ड-9 नंगला इन्कलेव, नगंला से सरूरपुर वाली मुख्य रोड, सुभाष चौक से गाजीपुर रोड, लालू एसटीडी से गाजीपुर, अटल चौक से सोनिया चौक, भडाना चौक, सरंपच चौक, गजीपुर रोड, डबुआ कालोनी, डबुआ गांव, गांव बाजडी, जवाहर कालोनी डिपोजल के पास, खंड बी, कपडा कालोनी, 60 फीट रोड, दयाशकंर गिरी वाली रोड, गांव गौछि, राजीव कालोनी, संजय कालोनी की स्थिति काफी खराब है। विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि मुझे तारीख बताई जाए कि कबतक मेरी विधानसभा के लिए पैसा अलॉट किया जाएगा।
विधायक नीरज शर्मा ने सदन में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पैसे निर्गत नही किए गए तो मैं अपने साथ 2 गज का कपडा लेकर आया हूँ और मैं इसे धारण कर जिदंगी गुजार दूंगा। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता जी के कहने पर मंत्री जी ने 1 माह के समय का आश्वासन सदन में दिया था।
दिनांक16 जनवरी को 1 माह पूरा होने के बाद जब सरकार द्धारा पैसे निर्गत नहीं किए गए तो उनके द्वारा 17 जनवरी को चंडीगढ़ में कपडे त्यागने का काम किया था।
आज विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि उनके हाथ के आगे सरकार का रवैया थोड़ा नरम हुआ है। आज 27.28 करोड में से लगभग 10 करोड के टैंडर लग गए है जिसमें वार्ड नम्बंर 3 में 4 पानी के ट्यूब्ले 14.33 लाख, दयाशकंर गिरी रोड से सोहना रोड तक सीवर लाईन 24.90 लाख, दयाशकंर गिरी रोड से सोहना रोड तक आरसीसी नाला एंव आरएमसी सडक का निर्माण 82.09 लाख, वार्ड 5 नेतराम सरिया रोड आरसीसी सडक का निर्माण 28.86 लाख, नेतराम सरिया रोड नाले का निर्माण 65.19 लाख, वैध रोड पर आरसीसी नाला एंव सडक का निर्माण 89 लाख, वार्ड 8 कपडा कालोनी में आरसीसी नाला 45.99 लाख, ई ब्लांक में गलियों का निर्माण 48.95 लाख, वार्ड 9 सरपंच चौक से शिव मदिंर तक नाले का निर्माण 14.53 लाख, अतंराम फौजी मार्ग सुभाष चौक से गाजीपुर रोड सीवर लाईन डालने का काम 48.29 लाख, हां हां काली मदिंर से हरपाल की कौठी वाय लालू एसटीडी नाले का निर्माण 37.77 लाख, आर्य समाज पाकेट सीवर लाईन एंव पानी की लाईन एंव गली का निर्माण 32.94 लाख, गुलाब पाकेट में सीवर लाईन एंव पानी की लाईन के लिए 61.23 लाख, अंतराम फोजी मार्ग से सुभाष चौक से गाजीपुर रोड तक नाले का निर्माण 53.90 लाख, प्रकाश पाकेट लालू एसटीडी पर सीवर लाईन एंव पानी की लाईन के लिए 51.46 लाख, अटल चौक से सोनिया चौक आरसीसी नाले का निर्माण 56.81 लाख, गलियांे के निर्माण 78.38 लाख, भडाना चौक से हा हा काली मदिंर वाय सुभाष चौक तक नाले का निर्माण 58.26 लाख, सुभाष चौक गली 1 से 6 एंव लाला खान पाकेट में सीवर लाईन एंव पानी की लाईन के लिए 56.25 लाख के काम के टैंडर नगर निगम फरीदाबाद द्धारा लगा दिए गए है। इन सभी टेंडर को 16 फरवरी को खोला जाएगा।
विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि अगर सरकार मेरी विधानसभा के बाकि बचे कार्यो का टैंडर लगा देती है तो वह अपने कपडे धारण कर लेगें।
Post A Comment:
0 comments: