फरीदाबाद- लगभग तीन हफ्ते के अंदर लोकसभा चुनावों की तारीखो का एलान हो जाएगा और सबसे ज्यादा चर्चाएं ये हैं कि टक्कर किस किस में होगी। बसपा शहर से विलुप्त हो गई और यही हाल इनेलो का है और जेजेपी की बात करें तो वो भाजपा के साथ है और आम आदमी पार्टी की बात करें तो वो इंडिया गठबंधन का हिस्सा हो गई और कुरुक्षेत्र से उसे एक सीट मिलेगी। फरीदाबाद में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में है , कांग्रेस की बात करें तो टिकट के दावेदारों में विजय प्रताप, उनके पिता पूर्व केबिनेट मंत्री महेंद्र प्रताप, पलवल के कांग्रेसी नेता करण दलाल और एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा के नाम प्रमुखता से आ रहे हैं। भाजपा की बात करें तो पूर्व केबिनेट मंत्री विपुल गोयल, तिगांव के विधायक राजेश नागर भी टिकट मांग रहे हैं लेकिन वर्तमान सांसद कृष्णपाल गुर्जर केंद्र में मंत्री भी हैं और रिकार्ड मतों से उनकी जीत भी 2019 में हुई थी इसलिए कहा जा रहा है कि इस बार भी टिकट कृष्णपाल गुर्जर को ही मिलेगी।
फिलहाल फरीदाबाद और पलवल में केंद्रीय मंत्री कृषपाल गुर्जर द्वारा ताबड़तोड़ विकास जारी हैं लेकिन तिगांव विधानसभा क्षेत्र के सूर्या विहार क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री गुर्जर ने 6 करोड़ 20 लाख के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया और अब उस क्षेत्र की सड़कें चकाचक होंगी लेकिन सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है कि तिगांव के विधायक का चेहरा लटका क्यू है? मंत्री जी और ओपी रक्षावाल हाथ हिला रहे हैं जबकि विधायक राजेश नागर चुपचाप हाथ जोड़ खड़े हैं। सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें चल रहीं हैं। राजनीति के एक बड़े जानकार ने लिखा है कि कृष्णपाल गुर्जर की टिकट 99 % पक्की है इसलिए विधायक का मुँह लटका हुआ है। जितने मुँह उतनी बातें जारी हैं। विधायक राजेश नागर हाथ बांधकर क्यू खड़े हैं और मुँह लटकाकर भी, कई तरह के चर्चे जारी हैं।
Post A Comment:
0 comments: