फरीदाबाद- डीसीपी अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत अपराध शाखा कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम व पुलिस चौकी अनखीर प्रभारी की टीम ने घर से लापता 16 वर्षीय नाबालिक लडकी को संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए नई दिल्ली से तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि नाबालिक लडकी अपने घर से 13 फरवरी को बिना बताए निकल गई थी। लडकी को परिजनों के द्वारा काफी तलाश किया गया था। लेकिन नही मिलने पर लडकी के संबंध में थाना सूरजकुंड में गुमशुदगी की सूचना दी गई थी। सूचना पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लडकी की तलाशी शुरु कर दी। लडकी के गुमशुदगी के मुकदमें में अपराध शाखा कैट भी कार्रवाई कर रही थी। अपराध शाखा कैट व पुलिस चौकी की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए नाबालिक लडकी को जामा मस्जिद नई दिल्ली से सकुशल तलाश किया गया। नाबालिक लडकी के पुलिस टीम द्वारा परिजनो के सामने लिगल एड के ब्यान कराए गए जिसमें लडकी ने बताया कि वह घर से परिजनों से नाराज होकर चली गई थी। अब वह परिजनों के साथ जाना चहाती है। परिजनों को समझाते हुए नाबालिक लडकी को परिजनों के हवाले किया परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया है।
Post A Comment:
0 comments: