सूरजकुंड (फरीदाबाद), 04 फरवरी। 37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में स्थापित बड़ी चौपाल पर रविवार को देश व विदेश से आए कलाकारों ने अपने-अपने देश की कला एवं संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। कलाकारों की मनोहारी प्रस्तुति से दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
देश-विदेश के कलाकारों की एक के बाद एक शानदार प्रस्तुतियों ने पर्यटकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रमों की श्रृंखला में टोगो देश से आए कलाकारों ने काजो डांस, गोमा-गोमा गामरा-गामरा गीत प्रस्ुतत किया। किर्गिस्तान देश के आरुक्य ग्रुप के कलाकारों ने चायमांका, विनयारा जैमिनी, मनकिया गीत की मनमोहक प्रस्तुति देकर पर्यटकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
तंजानिया देश के कलाकारों ने जनजीवा नृत्य प्रस्तुत किया। इथोपिया व इस्टोनिया के कलाकारों ने लेईगेरिड तथा भूटान के कलाकारों ने एडिशनल जेंट्स गीत पर नृत्य पेश करके चौपाल पर बैठे सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
Post A Comment:
0 comments: