Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

16 फरवरी को किसान आन्दोलन में शामिल होगा सर्व जातीय जाटू खाप 84

All-Caste-Jatu-Khap-84-In-Kisan-Farmers-Movement
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

All-Caste-Jatu-Khap-84-In-Kisan-Farmers-Movement

भिवानी 15 फरवरी ,2024. सर्व जातीय जाटू खाप 84 मुख्यालय धनाना ने संयुक्त किसान मोर्चा व केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा आयोजित ग्रामीण बंद व हड़तात में शामिल होने का निर्णय लिया हैं । पंचायत की आपात बैठक जींद रोड़ पर स्थित बंगले में  धनाना गांव में हुई , जिसकी अध्यक्षता खाप के प्रधान कप्तान भीमसिंह मिताथल ने की तथा मंच संचालन खाप के सचिव मास्टर राजसिंह जताई ने की।

पंचायत में तीन निर्णय लिए गये , पहला शहीद भगत सिंह चबूतरे को पूरा करवाना , 16 फरवरी के बंद को सफल बनाना तथा वर्तमान में चल रहे किसान आन्दोलन को सफल बनाने के लिए उसमें शामिल होने का निर्णय लिया है । आन्दोलन  को सफल बनाने के लिए तथा उसका नेतृत्व सुबेदार रामकिशन  बड़ेसरा को जिम्मेवारी दी गई है । 

पंचायत में बात रखते हुए किसान सभा के उप प्रधान व संयुक्त किसान मोर्चा सदस्य कामरेड ओम प्रकाश ने कहा कि किसानों एवं मजदूरों तथा कर्मचारियों की मागों को लेकर यह राष्ट्रीय स्तर पर आन्दोलन किया जा रहा है जिसमें किसान के लिए एमएसपी की संवैधानिक गांरटी , उसे कर्ज मुक्त करना , बिजली निजिकरण रोकना , लखीमपुर खीरी के किसानों को न्याय दिलाना , मजदूरों के पुराने कानून बहाल करना , महकमों में खाली पद भरवाना , कच्चे कर्मचारियों को पक्के करवाना , पुरानी पैंशन बहाल करवाना , सेना में अग्नि पथ रद्द करवाकर स्थायी भर्ती करवाना , महकमों का निजिकरण रोकना , हिट एन्ड रन कानून में शंसोधन करवाना , बाजरे का भावान्तर डलवाना , बकाया बीमा क्लेम व मुआवजा डलवाना व नहरों में एक सप्ताह पानी देना शामिल हैं । 

आज की अजितसिंह , पंचायत में  भगत सिंह ट्रस्ट के अध्यक्ष चतर सिंह ,किसान नेता रामफल देशवाल , नरेन्द्र धनाना , अजित बाडी , अजित सिंह , पूर्व सरपंच जयवीर मिताथल , जोगेन्द्र तालू ममता धनाना , सतबीर रतेरा , सुरेश नम्बरदार तालू , धर्मबीर कुंगड़ , राज बडेसरा , जगदीश सिवाड़ा , महाबीर फौजी , प्रताप सिंह सिंहमार , रणबीर सरपंच धनाना , सतपाल , सतबीर घुसकानी , होशियार सिंह जताई , अशोक सरपंच जताई , डा० राजेश पुर, सज्जन धनाना , सन्दीप सिवाच मिताथल सहित सैंकड़ों लोग शामिल थे ।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

bhiwani

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: