14 फरवरी 2024- आज आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धर्मवीर भड़ाना व उनके टीम के अहम सदस्य जिला सचिव मैहर चंद्रहरसाना प्रदेश प्रवक्ता नरेश शर्मा एवं सत्येंद्र शर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने 5 वर्ष पूर्व पुलवामा हमले में शहीद 40 जवानों को दीप जला एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी,
धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि हमारे देश के जांबाज शहीदों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता, और उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज करते हुए कहा कि सरकार सीबीआई और ई डी का अपने फायदे के लिए भरपूर प्रयोग कर रही है ,लेकिन इन जांबाज शहीदों कि हमले की साजिश की पूरी गुत्थी ना सुलझ पाई है,
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने देश पर कुर्बान हुए शहीदों के परिवार जनों के कोई शुद्ध नहीं ली और अभी तक उनके परिवार जनों को क्या सुविधा दी गई क्या नहीं इसका कभी कोई जिक्र भी नहीं किया,
उन्होंने बताया कि यह भाजपा सरकार ना तो जवानों की है ना तो किसानों की ना मजदूरों की ना गरीबों की ना महिलाओं की ना युवाओं की यह सरकार देश में अराजकता फैला कर अपना राज कायम रखना चाहती है,
उन्होंने कहा कि अब इनके पाप का घड़ा भर चुका है और जनता भी उनकी सभी चालों को समझ चुकी है आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाएगी और आम आदमी की पार्टी की सरकार बनेगी आम आदमी पार्टी शाहीद को चाहे वह किसी विभाग का क्यों ना हो एक करोड रुपए की राशि दे करके उनके परिवार को सहायता देने का काम करती है ।
इस मौके पर जिला सचिव मेयर चंद्रहरसाना एवं नरेश शर्मा ने भी श्रद्धांजलि दे पुष्प अर्पित किए।
Post A Comment:
0 comments: