केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में गंभीरता से कार्य करें तथा सभी योजनाओं को लक्ष्य व तय समय अवधि अनुसार पूरा करवाएं, ताकि जनता को इसका पूरा फायदा मिल सके। उन्होंने रसूलपुर मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य का 24 जनवरी तक तथा बामनीखेडा आरओबी को 10 फरवरी तक पूरा करें। उन्होंने कहा कि रैनीवेल योजना के तहत 84 गांवों से संबंधित पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्य पूरे हो चुके हैं और ग्रामीणों को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है।
पीएम आवास योजना शहरी के तहत 310 परिवारों को लाभ दिया जा चुका है तथा 222 कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि स्वनिधि योजना के तहत 2 हजार 480 कार्य पूरे हो चुके हैं। स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत डोर टू डोर कूड़ा उठाने का कार्य किया जा रहा है तथा पिछली बैठक में चिन्हित किए गए स्थानों को पूर्ण रूप से साफ करवा दिया गया है। इसी प्रकार महिला बाल विकास विभाग की ओर से संचालित 203 आंगनवाडी केंद्रों के भवन तैयार हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान व चिरायु योजना के तहत जिला में अब तक करीब 4 लाख 38 हजार लोगों ने निशुल्क इलाज का लाभ उठाया है।
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के तहत सभी पात्र व्यक्तियों के कार्ड बनाने सुनिश्चित किए जाएं, ताकि लोगों को इस योजना का अधिकतम लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिला में अब तक 49 हजार से अधिक किसानों को लाभ मिला है तथा फसल के नुकसान पर मुआवजा राशि मिली है। उन्होंने कहा कि जिला के शहरी क्षेत्र पलवल, होडल व हथीन क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट के कार्य को पूरा करवाया जाए। गांव रामगढ़ में खेल स्टेडियम व हसनपुर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस का निर्माण कार्य 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। अत: पीडब्ल्यूडी विभाग इन कार्यों को जल्द पूरा करें।
इसी प्रकार गांव घुघेरा में बनाए जा रहे जिला स्तरीय खेल स्टेडियम का कार्य भी जल्द पूरा कर जनता को समर्पित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत जिन गांवों सडक़ें बनाई गई हैं, उन सडकों के दोनो ओर आबादी क्षेत्र में पानी निकासी के लिए नालियां अवश्य बनाई जाएं। जिन गांवों व क्षेत्रों में बिजली की समस्या है वहां तुरंत समाधान किया जाए। राष्टï्रीय राजमार्ग-19 पर जिला की सीमा में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पांच अलग-अलग स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे, जिनमें गदपुरी, पृथला, डीसी निवास, बामनीखेडा तथा करमन बॉर्डर शामिल हैं।
इसके अलावा उन्होंने जिला रैडक्रॉस सोसायटी के अधिकारियों से डिस्ेबली असिस्मेंट की जानकारी लेते हुए कहा आगामी 04 फरवरी को जिला में शिविर लगाकर मोटरट्राईसाइकल का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जिला परिषद की ओर से मनरेगा स्कीम, डी प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों, नगर परिषद, लोक निर्माण विभाग, पब्लिक हैल्थ, कृषि, कल्याण विभाग, समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, मार्किटिंग बोर्ड, मार्किट कमेटी सहित अन्य विभागों व निगमों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर उनका विवरण शीघ्र अति शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि रजवाहों की साफ-सफाई ऐसे समय में की जाए, जब किसान को सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता न हो। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को खेतों में सिंचाई के लिए नहर व रजवाहों में पानी छोडने की कडे निर्देश दिए, ताकि किसानों की फसल खराब न हो।
दिशा की बैठक में उपायुक्त नेहा सिंह ने केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने केंद्रीय राजयमंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करवाया जाएगा। डिप्टी सीईओ जिला परिषद प्रदीप कुमार ने बैठक में क्रमवार पॉवर प्रजेंटेशन के माध्यम से विभागानुसार किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
बैठक में विधायक दीपक मंगला, विधायक जगदीश नायर, विधायक प्रवीण डागर, भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, नगर परिषद पलवल के चेयरमैन यशपाल, मनोज रावत, मुकेश सिंगला, ब्लॉक पंचायत समिति चेयरमेन भगत सिंह घुघुेरा, एसडीएम रणवीर सिंह, एसडीएम लक्ष्मी नारायण, डीडीपीओ उपमा अरोडा, कृषि उपनिदेशक डा. बाबूलाल, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के उपनिदेशक डा. चंद्रभान सोनी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डी.पी. कुलश्रेष्ठï, सीएमओ डा. नरेश गर्ग, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता जोगिंद्र हुड्डïा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र यादव, नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अधिकारी सुनिल कुमार सहित पब्लिक हैल्थ, सिंचाई विभाग, मार्किटिंग बोर्ड, भारतीय राष्टï्रीय राजमार्ग, नगर परिषद के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: