फरीदाबाद- 75 वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि व मीडिया सलाहकार राजीव जेटली द्वारा ग्रेटर फ़रीदाबाद में ध्वजारोहण किया गया. संभवतः पहली बार नहरपार ग्रेटर फ़रीदाबाद में मुख्यमंत्री के महकमे के प्रतिनिधि द्वारा ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर राजीव जेटली ने उपस्थित लोगों से संवाद किया व अपने उद्भाषण में बताया की वे ग्रेटर फ़रीदाबाद में क़ानून व्यवस्था व अन्य समस्याओं से पूर्णत: अवगत है व सरकार इन समस्याओं का हल निकालने के लिए वचनबद्ध हैं।
उन्होंने इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों से भारत को विश्व में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में अपना अपना योगदान देने की प्रतिज्ञा लेने का आह्वान किया. सेक्टर 88 स्थित एमरल्ड सोसाइटी में पहुँचने पर आर.डब्ल्यू.ए. के प्रतिनिधियों श्रीमती वीणा सरधाना,अभिषेक द्विवेदी, गौरव भाटिया,संजीव कुमार,पूजा भटनागर व आर डब्ल्यू ए के प्रधान व ग्रेफ़ा एसोसिएशन के महासचिव विकास खत्री, विंग कमांडर सतिंदर दुग्गल व अरुण भारतीय ने उनका स्वागत किया व उनसे मिलकर समस्याओं का समाधान निकालने के लिए आगे चर्चा करने की बात की।
Post A Comment:
0 comments: