प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का नेतृत्व नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, राज्य सचिव अनूप वाल्मीकि, महिला सब कमेटी की राज्य नेता ललित व सुरेश देवी, नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कमेटी के कार्यकारी प्रधान सुदेश कुमार व नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान गुरचरण खंडिया ने किया।
विगत कल इन कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री बल्लमगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा के दो सेक्टर स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन कर उनके बड़े भाई टिपर चंद शर्मा को भी ज्ञापन देकर हरियाणा सरकार से कर्मचारियों की मांगों का समाधान करने की अपील की थी। अब ये कर्मचारी 23 जनवरी से 28 जनवरी तक सभी विधायकों के आवासों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे। इसके बाद सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा द्वारा 4 को रोहतक में की जाने वाली विशाल कर्मचारी आक्रोश रैली भारी संख्या में शामिल होकर सरकार के सामने अपना गुस्सा प्रकट करेंगे यदि सरकार ने 3 फरवरी तक मांगों का समाधान नही किया तो बड़े आंदोलन का ऐलान करेगा सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा।
नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने सरकार पर सफाई कर्मचारी एवं दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने प्रदेश भर में लगभग 5000 सफाई कर्मचारियों की छटनी गैर कानूनी ढंग से की है जिसमें गुरुग्राम के 3480 सफाई कर्मचारी भी शामिल है।
शास्त्री ने कहा कि सरकार ने यदि छटनी ग्रस्त कर्मचारियों को ड्यूटी पर नहीं लिया एवं पूर्व में हुए समझोतो को लागू करने सहित गुरुग्राम के कर्मचारियों पर दर्ज झूठे मुकदमे, उत्पीड़न की कार्रवाई वापस लेने, सभी भत्तो सहित समान काम समान वेतन देने, क्षेत्रफल आबादी के अनुपात में सफाई कर्मचारी सीवर मेन एवं अन्य तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के पद सरजीत कर नियमित भर्ती करने, अनुबंधित, हरियाणा कौशल रोजगार निगम, वर्कआउट सोर्स एवं अन्य सभी प्रकार के कच्चे सफाई कर्मचारियो को पक्का करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, फायर की भर्ती पर रोक लगाने, सिर्जित पदों पर फायर के कच्चे कर्मचारियों को समायोजित करने, वर्दी भत्ते में किए गए भेदभाव को दूर करने तथा सरकार के 8 फरवरी 2023 के पत्र के अनुसार रिक्त सफाई कर्मचारी एवं सीवर मैनो के पदों पर नियमित भर्ती कर अनुबंध सफाई कर्मचारियों को नियमित करने सहित आदि मांगों का सरकार तुरंत प्रभाव से समाधान करें।
आज के प्रदर्शन में अन्य के अलावा कर्मी नेता देवी चरण शर्मा, मनोज शर्मा, शहाबुद्दीन, शक्ति सिंह, श्रीपाल मौर्य, प्रेमपाल, राजवीर सिंह, दर्शन सिंह सोया, राजीव मडोतिया, देवेंद्र, राकेश चंडालिया, बलबीर सिंह बालगोहर तथा महिला नेता शकुंतला, ममता, राजबाला, कमलेश आदि भी उपस्थित थे
Post A Comment:
0 comments: