Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

एक सच्चे गौ भक्त में एक हजार व्यक्तियों की ताक़त होती है : जयहिंद

NAVEEN-JAIHIND-ROHTAK-HARYANA
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

NAVEEN-JAIHIND-ROHTAK-HARYANA

जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद बीते बुधवार जींद जाट धर्मशाला में पहुंचे जहा गौ सेवा दल ने गौ माता की सुरक्षा के लिए जींद में एक कार्यक्रम रखा जिसमें गौमाता के सम्मान को लेकर कई अहम मुद्दे रखे गए।

नवीन जयहिंद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी अपने घर गाय रखते है तो हमारे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी को भी अपने घर गाय बांधनी चाहिए। और आम जनता भी अपने घर एक गाय ज़रूर रखें । जितने भी सांसद, विधायक और मंत्री है सभी अपने घरों पर गाय बंधे।  तभी लोगो के बीच यह संदेश जाएगा कि गौ माता की सेवा व रक्षा कैसे करते है।  नही तो ऐसे ही गाय सड़कों लावारिश घूमती रहेगी, कूड़ा कचरा खाती रहेगी। 

सरकार के साथ समाज की भी जिम्मेदारी बनती है कि सड़कों पर  घूम रहीं गाय माता को इस कड़कती ठंड में चारा और सर्दी से बचाने की व्यव्स्था की जाएं। साथ ही सभी बेजुबान और लावारिश जानवरों की भी मदद करें।

जयहिंद ने कहा कि आप देख सकते है कि कैसे सड़को पर गौ माता कचरा खाती घूम रही है, जिससे ऐक्सीडेंट में गौ माता भी मर रही है और उसके बेटे भी मर रहे है और सुनने वाला भी कोई नही है। सरकार ने गौ माता को सिर्फ वोट का जरिया बना कर छोड़ दिया है चुवाव के समय गाय के नाम पर वोट तो ले लिया लेकिन खाने के लिए चारा नही दिया।

जयहिंद ने बताया जिस तरह से ठेकेदारों  द्वारा जो हड़वारा सिस्टम गाय के मरने के बाद शरीर की हडियो को बेच दिया जाता है वो गलत है इस पर सरकार को जल्द ही कोई कार्यवाही करनी चाहिए ।

जयहिंद ने कहा कि सरकार इस तरह से गौ माता का अपमान करवाना बंद ककरें और गाय के दाह संस्कार की उचित व्यवस्था करवाये । आज प्रदेश में हज़ारों एकड़ गौचरण भूमि है जिसका दुरपयोग हो पा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को लागू करते हुए इस भूमि को गौ माता की सेवा में लगाये।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Rohtak News

Post A Comment:

0 comments: