रैली की तैयारी के संदर्भ में आज बीके चौक स्थित नगर निगम कर्मचारी यूनियन कार्यालय में सभी विभागों के कार्यकर्ताओं की एक बैठक नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान दलीप सिंह बोहत की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक को नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने संबोधित किया।
शास्त्री ने दावा किया कि 4 फरवरी की कर्मचारी आक्रोश रैली अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि इस रैली को अन्य राज्य स्तरीय संगठन पेंशन बहाली समिति, डायरेक्टरेट पंचकूला एवं चंडीगढ़ कर्मचारी यूनियन तथा हरियाणा कर्मचारी महासंघ व सभी यूनिवर्टिज का भी समर्थन मिल चुका है, सर्व कर्मचारी संघ की अगुआई में सभी कर्मचारी संगठन जल्द ही मिनिमम कामन मांग पत्र व आन्दोलन की योजना बनाकर राज्य में बड़ा आंदोलन करेगा।
शास्त्री ने कहा कि सरकार को चुनाव में जाने से पहले कर्मचारियों की न्याय उचित मांग पुरानी पेंशन बहाल करने, नियमितीकरण की नीति बनाने, सभी प्रकार के ठेकों को रद्द कर कर्मचारियों को विभाग के रोल पर करने, हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करने, प्रदेश स्तर पर आठवें वेतन आयोग का गठन करने, महंगाई भत्ते की रोकी गई किस्तों का एरिया देने, रिक्तपदों पर पक्की भर्ती करने, छटनी किए गए गुरुग्राम के 3480 सफाई कर्मचारी सहित सभी प्रकार की उत्पीड़न की कार्यवाहियां वापस लेने आदि मांगों का समाधान करना होगा अन्यथा प्रदेश के कर्मचारी संग़ठन सरकार की नीतियों के खिलाफ आन्दोलन की बड़ी चुनोती पेस करेगा ।
जिला अध्यक्ष दलीप बोहत व जिला कोषाध्यक्ष अनिल चिंडालिया ने सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए नगर निगम कर्मचारियों की ओर से 10 बस कर्मचारी आक्रोश रैली में ले जाने की घोषणा की।
बैठक में नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के सचिव अनूप वाल्मीकि महिला सब कमेटी की नेता सुरेश देवी ललिता देवी कमलेश नगर पालिका कर्मचारी संघ के जिला कार्यकारी प्रधान सुदेश कुमार सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान गुरचरण खंडिया सचिव कृष्ण चंडालिया बेलदार यूनियन के नेता शहाबुद्दीन वाटर सप्लाई यूनियन के नेता देवी चरण शर्मा सचिव राम रतन कर्दम सैनिटेशन स्टाफ यूनियन के प्रधान शिवकुमार श्रीपाल मौर्य शक्ति सिंह प्रेमपाल राजीव मुंडोतिया राकेश चंडालिया महेंद्र कोरिया सुरेश मलंदा आदि उपस्थित थे ।
Post A Comment:
0 comments: