Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

भारतीय कुश्ती को विश्व पटल पर पुनर्स्थापित करना है : संग्राम सिंह

International-wrestler-and-actor-Sangram-Singh
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

International-wrestler-and-actor-Sangram-Singh

फरीदाबाद, 30 जनवरी।  डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि खेलेगा इंडिया तभी बढ़ेगा इंडिया, हमारे दूरदर्शी सोच के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनो को जमीन पर  देश की पारंपरिक खेल को अनोखे तरीके से कराकर वर्ल्ड प्रोफेशनल रेसलिंग हब साकार कर रहा है।

डीसी विक्रम सिंह रेस्लिंग प्रतियोगिता के अवसर पर प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे। श्री विक्रम सिंह ने कहा कि यह कुश्ती का सफल आयोजन कुश्ती के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। यहाँ के पहलवान दुनिया भर मे झंडा बुलंद करेंगे।

वहीं अध्यक्षता करते हुए यमुना रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत जयकृष्ण दास ने कहा कि कुश्ती सिर्फ एक खेल नही बल्कि भारत की समृद्ध परम्परा में शौर्य का प्रतीक रही है।  जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण यहाँ दिखाई पड़ रहा है। प्रतिस्पर्धा से ही युवा प्रतिभा को आगे बढ़ने का मिलेगा मौका।

अंतर्राष्ट्रीय पहलवान एवं अभिनेता संग्राम सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य भारतीय कुश्ती को विश्व पटल पर पुनः स्थापित करना है। इस उद्देश्य से हमारी संस्था अनवरत कुश्ती प्रतियोगिताओ का आयोजन लगातार देश और दुनिया के विभिन्न शहरों मे कर रही है। इस तरह के आयोजन अभियान चलाकर देश और विदेश मे हो रहे है और आगे भी इस तरह के आयोजन अनवरत चलते रहेंगे। इससे ही युवा प्रतिभा को निखरने का अवसर प्राप्त होगा।

विशिष्ट अतिथि डीसीपी पूजा वशिष्ठ ने कहा कि बेटिया भी बेटो से कम नहीं है। फ्री स्टाइल कुश्ती मे हरियाणा की बेटियों का लोहा पूरा विश्व मानता चला आ रहा है। जिसको साक्षात प्रमाण आज इस प्रतियोगिता मे  इनके दमखम में दिख रहा है।

कुश्ती के पितामह अर्जुन अवार्ड प्राप्त अंतरराष्ट्रीय पहलवान जगरूप राठी ने कहा कि वर्ल्ड प्रोफेशनल रेसलिंग हब ने कुश्ती प्रतियोगिता मे आज ऐतिहासिक  प्रतियोगिता कराकर कुश्ती कला को पुनः जीवंत कर पहलवानों में जान फूंक दिया है।

अतिथि डा आर एन सिंह ने कहा कि कुश्ती भारतीय खेल परम्परा की आत्मा है। यह भारत की सबसे प्राचीन खेल है। देशी खेल को बढ़ावा देने हेतु संकल्प के साथ जन अभियान चलाना होगा।

बता दें कि आईपीएल और प्रो कबड्डी की तर्ज पर पारंपरिक भारतीय क्रीड़ा कुश्ती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ल्ड प्रोफेशनल रेसलिंग हब के तत्वावधान में आज मंगलवार  को 478 पहलवानों ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इंडोर स्टेडियम सेक्टर -12  मे मैट पर फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता मे जोर आजमाइश की गई। इस विराट कुश्ती प्रतियोगिता' में एनसीआर,  हरियाणा एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों के साथ क्षेत्रीय पहलवानो ने कुश्ती प्रतियोगिता मे अपना अपना दम-खम दिखाये।

रेसलिंग प्रतियोगिता में 3 महिला एवं 3 पुरुष वर्ग में कुल छः भारवर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सर्द भरी दुपहरी में भी पहलवानों के दांव देख लोगों के पसीने छूट गए।

विजेताओं को मेडल, कप, उपहार  एवं नकद पुरस्कार हर भार वर्ग के प्रथम को 31000 रूपया, द्वितीय को 15000 रूपया एवं तृतीय स्थान प्राप्त दोनो पहलवानो को 11000 - 11000 रूपये प्रदान कर किया गया पुरस्कृत- विभिन्न भारवर्गो में विजेताओं को मुख्य अतिथि विक्रमसिंह,  अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संग्राम सिंह, संत जय कृष्ण दास, डीसीपी पूजा वशिष्ठ, एडीसी आनंद शर्मा, डा आर एन सिंह, परवीन गुप्ता, रामनिवास गुप्ता, गौतम गुप्ता, सुशील पुनिया, भूपेश अन्तर्राष्ट्रीय कोच ने मेडल, कप, उपहार एवं नकद पुरस्कार आदि प्रदान कर पुरस्कृत किया।  संचालन वेदान्त राय एवं नेहा राठी ने किया।

वहीं नेटवर्क पोजिटिव पीपल एनजीओ द्वारा पीओआईसीडीएस डाक्टर मंजु श्योरान, विकल, गीतिका, प्रिया, सोनिया, सोनिका व शैलजा को भी सम्मानित किया गया।  

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Haryana News

India News

Post A Comment:

0 comments: