Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दी सांसद धर्मबीर सिंह के पिता को श्रद्धांजलि

Former-CM-of-Haryana-Bhupendra-Singh-Hooda
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Former-CM-of-Haryana-Bhupendra-Singh-Hooda

भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह के 94 वर्षीय पिता भल्लेराम के निधन पर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा,पूर्व शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा कृषि मंत्री जेपी दलाल सहित अनेक नेताओं व संगठनों के प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित।

सांसद के पिता को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा,कृषि मंत्री जेपी दलाल व पूर्व शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा ने कहा कि सांसद के पिता भल्लेराम सरल हृदय के व्यक्ति थे। कहा कि  मां बाप व्यक्ति के लिए एक बड़ी छांव होती है और संतान माता पिता के पुण्य आंचल में बड़े होते हैं, कहा कि इंसान कोई भी हो उनके जीवन में माता-पिता की कमी अवश्य खलती है ,क्योंकि जब तक माता-पिता का आशीर्वाद व्यक्ति के जीवन में बना रहता है, तब तक व्यक्ति निश्चिंत जीवन जीता है । माता और पिता का बीच से चले जाना व्यक्ति के लिए बड़ा दुखदाई होता है।

उन्होंने कहा कि सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह के पिता स्व भलेराम जी का सादा जीवन रहा है । जिनका स्वभाव उनकी संतान में भी देखने को मिलता है। उनका मानना था कि जन सेवा के माध्यम से ही हम समाज के लिए सकारात्मक योगदान दे सकते हैं। उनके दिखाए मार्ग के अनुसार पिछले लंबे समय से सांसद धर्मबीर सिंह कार्य करते हुए आम जन हित में लगातार कार्यरत हैं। सांसद चौधरी धर्मवीर अपने पिता की प्रेरणाओं को आगे रख लोकसभा क्षेत्र में जनता की सेवा कर रहा है,यह सारा श्रेय यदि जाता है तो साधारण व्यक्ति स्व भालेराम जी को जाता है।उनकी प्रेरणाओं से सांसद का परिवार भी लोगों की सेवा में समर्पित है।

इस अवसर पर श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री, जेपी दलाल, मंत्री, श्री रामबिलास शर्मा, पूर्व मंत्री,  कंवर सिंह यादव पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, प्रदीप कौशिक आरएसएस, , खुर्शीद रज्जका, पूर्व चेयरमैन, MDA, हसन, पूर्व विधायक, धर्मेंद्र कंवारी, वरिष्ठ पत्रकार, आर एस दूहन, Rtd आईएएस, तेजपाल तंवर, पूर्व विधायक सोहना, रणबीर मंदोला, पूर्व विधायक , राव दान सिंह, विधायक, बत्रा, विधायक, डीपी वत्स, सांसद राज्यसभा, विशंभर वाल्मीकि, विधायक,पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर,शिव शंकर भारद्वाज , विधायक, संजय सिंह, विधायक, अभय सिंह यादव, विधायक, नीरज शर्मा, विधायक, जितेंद्र भारद्वाज, कार्यकारिणी अध्यक्ष, संदीप सिंह राव अभिजीत सिंह, रामकिशन फौजी, विधायक, शिव कुमार मेहता आरआरएस, दयाराम यादव, जिला अध्यक्ष भाजपा,आरके मित्तल, वीसी, ऋतु चौधरी, रजिस्ट्रार, दलीप सिंह, Retd आईएएस, रघुबीर शांडिल्य, सीएमओ, पनवान बुवानीवाला, प्रदीप यादव, अधीक्षक अभियंता, अमनदीप देशवाल xen, वीके भगोतिया, xen, जितेंद्र मान xen, विजय शेखावत, कमलेश भोडूका, सतनाली ब्लॉक सरपंच, संदीप मालडा,योगेश शास्त्री, संभव जैन कार्यकारी अभियंता, प्रमोद बीडीपीओ, देवेंद्र एसडीओ,ओलंपिक खिलाड़ी बिजेंद्र बॉक्सर,रोटरी क्लब  दिल्ली मिड टाउन के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, धर्म सेना संरक्षक रामकिशन हलवासिया सहित अनेक गणमान्य नेताओं व अनेक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सांसद के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

bhiwani

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: