Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

आगामी 3 से 7 जनवरी तक जरूरतमंदों को दिया जायेगा कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण - DC विक्रम सिंह

DC-Vikram-Singh-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-Vikram-Singh-Faridabad

फरीदाबाद, 01 जनवरी। डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला फरीदाबाद में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एलएनटी तथा एमएचआई पावर बोईलर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सीएसआर पहल के तहत श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, श्री वैश्य अग्रवाल समाज तथा रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 3 जनवरी से 7 जनवरी 2024 तक सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी में अग्रसेन भवन अग्रवाल धर्मशाला में पांच दिवसीय विशाल निशुल्क दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

डीसी विक्रम सिंह ने जिला वासियों से आह्वान करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन इस पांच दिवसीय निशुल्क शिविर का लाभ उठाएं। वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के सरल जीवन यापन हेतु तथा चलने पर इतने सुनने में सहयोग करने वाले सहायक उपकरण इस शिविर में उपलब्ध करवाए जाएंगे। शिविर में जांच माप उपरांत कृत्रिम पैर, कृत्रिम हाथ, पोलियो से ग्रसित व्यक्ति के लिए कैलीपर्स, बैसाखियां, व्हीलचेयर एवं श्रवण यंत्रों का निशुल्क वितरण किया जाएगा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: