जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के तहत थाना कैंप व शहर पलवल क्षेत्र के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम पलवल के उपमंडल अधिकारी बृज मोहन शर्मा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा उनके साथ एसएचओ सीटी व एसएचओ कैंप की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार सदर पलवल थाना तथा गदपुरी थाना क्षेत्र के लिए पब्लिक हैल्थ विभाग पलवल के कार्यकारी अभियंता दिपेंद्र राज को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व उनके साथ एसएचओ सदर और एसएचओ गदपुरी, थाना चांदहट क्षेत्र के लिए सिंचाई विभाग पलवल के उपमंडल अभियंता सुभाषचंद्र को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व उनके साथ एसएचओ चांदहट, थाना होडल, हसनपुर व मुडकटी क्षेत्र के लिए सिंचाई विभाग पलवल के उपमंडल अभियंता लखन सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं उनके साथ एसएचओ होडल, एसएचओ हसनपुर और एसएचओ मुडकटी, थाना क्षेत्र हथीन व बहीन के लिए सिंचाई विभाग हथीन के उपमंडल अभियंता राजेश कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट और उनके साथ एसएचओ हथीन व एसएचओ बहीन, थाना क्षेत्र उटावड व ट्रैफिक प्रबंधन के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम हथीन के उपमंडल अधिकारी कुलदीप यादव को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व उनके साथ एसएचओ उटावड और एसएचओ ट्रैफिक प्रबंधन, जिला सचिवालय पलवल क्षेत्र के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामदिया को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व उनके साथ एसएचओ सीटी की ड्यूटी लगाई गई है।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट दंड प्रक्रिया संहिता-1973 में निहित कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग करेंगे। इस दौरान एसडीएम पलवल, होडल व हथीन अपने-अपने संबंधित क्षेत्र के ऑवरऑल इंचार्ज रहेंगे।
Post A Comment:
0 comments: