Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

इन राशनकार्ड धारकों को 31 जनवरी तक 20 रुपए प्रति लीटर मिलेगा सरसों का तेल

DC-NEHA-SINGH-PALWAL
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-NEHA-SINGH-PALWAL

पलवल, 12 जनवरी। डीसी नेहा सिंह ने बताया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा द्वारा मास दिसंबर 2023 के लिए आवंटित सरसों तेल के वितरण की अवधि 31 जनवरी 2024 तक बढ़ा दी गई है। इस प्रकार जो लाभार्थी मास दिसंबर 2023 हेतु आवंटित सरसों का तेल प्राप्त करने से वंचित रह गए है, वह अपने नजदीकी डिपोधारक से आगामी 31 जनवरी 2024 तक माह दिसंबर 2023 का सरसों का तेल प्राप्त कर सकते है।

जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सीमा शर्मा ने विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के मुख्यालय के निर्देशानुसार वर्तमान में सभी बी.पी.एल. व ए.ए.वाई. राशनकार्ड धारकों को दो लीटर सरसों का तेल 20 रुपए प्रति लीटर प्रति कार्ड के हिसाब से वितरण किया जा रहा है। 

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए विभाग के अधिकारियों क्रमश: सहायक खादय एवं पूर्ति अधिकारी पलवल के मोबाइल नंबर-7982037233, पी.डी.एस. इंचार्ज होडल के मोबाइल नंबर-9812830139 तथा पी.डी.एस. इंचार्ज हथीन के मोबाइल नंबर-9518450421 पर संपर्क किया जा सकता है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana-news

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: