फरीदाबाद- DC आफिस में केन्द्रीय मन्त्री कृष्णपाल गुर्जर की अध्यक्षता में हुई जिसमे ज़िला आयुक्त व जॉइंट कमिश्नर और एसटीपी एमसीएफ ज़िला वन अधिकारी राजकुमार ज़िला राजस्व अधिकारी बीजेंद्र राणा PWD XEN व कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारीयो की मौजूदगी में मीटिंग हुई काफ़ी चर्चा के बाद मन्त्री जी के विशेष प्रयास से नगर निगम फ़रीदाबाद की YMCA यूनिवर्सिटी की 18 एकड़ ज़मीन यथावत रहेगी,
इसके अलावा YMCA हॉस्टल के लिए व वन विभाग को तबादले की ज़मीन भांकरी की बजाये किसी दूसरी जगह दी जाये क्योकि यह ज़मीन गाँव के सार्वजनिक कार्यों के उपयोग लायी जाये और साथ में आदेश दिया की भांकरी गाँव को बारात घर स्कूल और स्टेडियम बनवाने के लिए वन विभाग को प्रपोज़ल भेजा जाये ताकि वन विभाग की एनओसी आने के बाद काम को गति दी जा सके क्योकि भाकरी में जो भी ज़मीन बची है उसमे वन विभाग से NOC लेना अनिवार्य है वन विभाग की शर्तों के अनुसार वन विभाग को ज़मीन के बदले में ज़मीन दे कर उपयोग में लाई जा सकती है इस इतिहासिक कार्य करने के लिए केन्द्रीय मन्त्री कृष्णपाल को जितना धन्यवाद दिया जाये कम है
पूरा गाँव मन्त्री के प्रयास के लिए बारम बार धन्यवाद करता है मीटिंग में सम्मलित भांकरी संघर्ष समिति के सभी मेंबर एवम् ग्रामवसीयो की जीत है इस मीटिंग में सतिन्द्र फागना कवींद्र फागना जगत सिंह फागना वेदू नंबरदार सतीश फागना देवेंद्र फागना आदि मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: