Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

ADC साहिल गुप्ता ने गणतंत्र दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने के संबंध में की समीक्षा बैठक

ADC-Sahil-Gupta-Palwal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

ADC-Sahil-Gupta-Palwal

पलवल, 12 जनवरी। एडीसी साहिल गुप्ता ने शुक्रवार को जिला सचिवालय के सभागार में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस को धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाने को लेकर जिलाधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तर के गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में किया जाएगा। उन्होंने बैठक में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां एवं प्रबंध समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

एडीसी साहिल गुप्ता ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की टीमों के चयन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी लगाते हुए कहा कि सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां सामाजिक उपदेश, राष्ट्रीयता और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होनी चाहिए। समारोह में सरकार द्वारा क्रियान्वित जनकल्याणकारी नीतियों को प्रदर्शित करती हुई झांकियां भी शामिल की जाएं। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों की शहर में स्थापित शहीदी स्मारक की साफ-सफाई एवं रंग रोगन सहित अन्य जिम्मेदारी लगाई। 

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को एंबुलेंस, पेयजल, बिजली आपूर्ति, रंगोली, साफ-सफाई, पुलिस विभाग यातायात, झंडे, साजो-सज्जा, टैंटेज, चूना, बेरिकेड, साउंड सिस्टम, शौचालय व अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल करवाई जाएगी। गणतंत्र दिवस भारत का राष्ट्रीय पर्व है, इसलिए सभी विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समय पर पूरी कर लें।

इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार, एसडीएम रणवीर सिंह, चीनी मिल की प्रबंध निदेशक शशि वसुंधरा, नगराधीश द्विजा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के उपनिदेशक डा. चंद्रभान सोनी, जिला उद्यान अधिकारी डा. अब्दुल रज्जाक सहित पब्लिक हैल्थ, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, पुलिस, नगर परिषद, विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: