Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सार्वजनिक स्थलों से पारंपरिक प्रकाश बल्ब के स्थान पर लगाए जाएंगे LED बल्ब : ADC साहिल गुप्ता

ADC-SAHIL-GUPTA-PALWAL
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

ADC-SAHIL-GUPTA-PALWAL

पलवल, 30 जनवरी। अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता द्वारा मंगलवार को कॉमन एरिया लाइटनिंग कैंपेन फॉर रूरल सेक्टर के तहत उर्जा संरक्षण गतिविधियों को बढ़ाने, व्यापक जागरूकता और ग्रामीण बुनियादी ढांचे में सुधार करने हेतु जिला की पांच ग्राम पंचायतों को एल.ई.डी. बल्ब वितरित किए गए। 

यह बल्ब जिला की पांच ग्राम पंचायतों नामत: जैनपुर, बजादा पहाडी, कोंडल, फिरोजपुर राजपूत, आयानगर के सरपंचो तथा संबंधित ग्राम सचिवों को जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोड़ा की मौजूदगी में वितरित किए गए। 

इन एल.ई.डी. बल्ब को प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य स्कूल, कॉलेज, होस्टल, धार्मिक स्थान, पार्क, मंदिर, गुरुद्वारा, मस्जिद, सामुदायिक भवन, सीएचसी, पीएचसी, पंचायत घर, आंगनवाडी सेंटर, गऊशाला, सार्वजानिक पार्क, सडक़ जैसे सार्वजानिक स्थलों पर लगे पारंपरिक प्रकाश बल्ब को बदलकर एल.ई.डी. बल्ब को लगाना है, ताकि उर्जा संरक्षण किया जा सके।

उन्होंने ग्राम पंचायतों को हिदायत दी कि जिन पारंपरिक प्रकाश बल्बों को बदला जाए, उन्हें नवीकरणीय उर्जा विभाग के परियोजना अधिकारी तथा संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव और ग्राम सरपंच के समक्ष नष्ट किया जाए। इस दौरान विभाग के परियोजना अधिकारी वरेंद्र सिंह, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, ग्राम पंचायतो से सरपंच, ग्राम सचिव मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: