पलवल, 18 जनवरी। अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता ने बताया कि शिक्षा विभाग ने मौजूदा ठंड के मौसम की स्थिति को देखते हुए जिला पलवल के चौथी और पांचवीं कक्षा के छात्रों के लिए छुट्टियां घोषित करने के संबंध में जरूरी हिदायतें जारी की हैं।
उन्होंने बताया कि जारी आदेशों के तहत जिला पलवल में घने कोहरे/शीत लहर की स्थिति और छात्रों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों की चौथी और पांचवीं कक्षाओं को भी आगामी 20 जनवरी 2024 तक बंद रखा जाएगा। जारी आदेशों के अनुसार जिला मौलिक शिक्षा अधिकार पलवल और पलवल के सभी खंड शिक्षा अधिकारी इन आदेशों के सख्ती से कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार होंगे।
Post A Comment:
0 comments: