सिरसा ........ सभी थाना प्रभारी मादक पदार्थ तथा शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में ग्राम प्रहरियों तथा आम जन का सहयोग लेकर और तेजी लाए । पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला के सभी पुलिस अधिकारियों, थाना एंव चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने उपरांत इस संबंध में कड़े निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग ले तथा तथा गैर कानूनी धंधा करने वाले लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा व अन्य गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में ग्राम प्रहरियों और सुरक्षा सहायकों की मदद लेकर और तेजी लाएं और आमजन से मैत्रिपूर्ण व्यवहार कर तस्करो पर शिकंजा कसे तथा नशे जैसी समाजिक बुराई को मिटाने के लिए लोगों का सहयोग लें और उन्हें नशे के खिलाफ अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित करें। पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा की जहां नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें वहीं ग्राम पंचायत के सहयोग से युवाओं तथा आमजन को नशे के खिलाफ जागरूक कर उन्हें नशा छोड़ने के लिए भी प्रेरित करें । पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिए कि लंबित मामलों को शीघ्र निपटाएं तथा सीएम विंडो तथा पीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का निश्चित समय अवधि में निपटारा करें।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि थाना में शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुनकर उसे शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलाने का प्रयास करें ताकि पीड़ित व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित समझे और समाज में पुलिस की एक बेहतर छवि नजर आए। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि विभिन्न मामलों में वांछित भगोड़ों की धरपकड़ तेज करें तथा आदतन अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोलें तथा समय - समय पर चैक कर उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखें और महिला विरुद्ध अपराधों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष सावधानी व सतर्कता बरतें और अधिक से अधिक पुलिस चेकिंग व गश्त बढाई जाए ताकि गृहभेदन व वाहन चोरी जैसी घटनाओं को रोका जा सके। बैठक में सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग, डीएसपी अजायब सिंह सहित जिला के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: