Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सोशल मीडिया पर बदमाशों को फॉलो करने वालों पर चलेगा झज्जर के SP अर्पित जैन का चाबुक

SP-Jhajjar-Dr-Arpit-Jain
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

झज्जर- सोशल मीडिया पर क्रिमिनल्स के अकाउंट को फॉलो करने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई के संबंध में एसपी डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। वहीं क्रिमिनल्स के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करने वाले युवाओं के परिजनों को भी आगाह करने के निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन ने पुलिस द्वारा पहले की गई करवाई के संबंध मे करीब 20 बच्चों के परिवारजनों को कार्यालय में बुलाकर उनके बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि ऐसे युवकों का उचित मार्गदर्शन किया जाए तथा दोबारा गलत संगति में ना पड़े इसका ध्यान रखा जाए। सोशल मीडिया पर झज्जर पुलिस की टीम द्वारा निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि झज्जर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। गैंगस्टर/बदमाशों के अकाउंट को चलाने वाले' उनके संदेशों का प्रचार प्रसार करने वाले, उनको फॉलो करने वाले, उनकी पोस्ट को लाइक, शेयर करने अथवा कमेंट करने वाले युवको/लोगों पर कार्रवाई करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा विशेष कार्य योजना तैयार की गई है।

 गैंगस्टर/ बदमाशों की गतिविधियों का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने वाले उनके सहयोगियों पर झज्जर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन अपने बच्चों का ध्यान रखे क्योंकि बदमाशों के अकाउंट को फॉलो करने वाले व चलाने वाले अधिकतर युवक विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी पाए गए हैं। जिनका बदमाशों के साथ व्यक्तिगत कोई लेना देना नही। उन युवकों के बारे उनके माता पिता को भी कोई खबर नही है। कुछ नवयुवक सोशल मीडिया पर अपराधियों के झांसे में आकर भटक जाते हैं। इसलिए झज्जर पुलिस की आमजन से अपील है कि इस प्रकार के भटके हुए नौजवानों के बारे में पता चले तो उनके माता-पिता व पुलिस को सूचित करें। ताकि उनका सही मार्गदर्शन किया जा सके। उन्होंने बताया कि कुछ युवकों के परिवारजनों को पुलिस कार्यालय झज्जर में बुलाया गया। ऐसी प्रवृत्ति के बच्चों को उनके माता-पिता और गांव व शहर के मौजिज व्यक्तियों को बुलाकर समझाया गया कि वे बच्चों को ऐसी गतिविधियों से दूर रखें। क्योंकि ऐसा करने पर बच्चे क्राइम की ओर आकर्षित हो जाते हैं। अभिभावक बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें ताकि उन्हें अपराध से दुर रखा जा सके।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: