झज्जर- बीसीसीआई एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक में एसपी ने उद्यमियों से औद्योगिक क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की गई। फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराने का भी अनुरोध किया गया। एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने बीसीसीआई एसोसिएशन के पदाधिकारियों के रूबरू होते हुए उधमियों से सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में बीसीसीआई एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर बहादुरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं बारे अवगत कराया गया। एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था की बेहतरी के लिए औद्योगिक क्षेत्र में अच्छे कदम उठाए जा रहे हैं। त्वरित पुलिस सहायता के लिए डायल 112 क्षेत्र में लगातार 24 घंटे मौजूद है।
बैठक में मौजूद एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने उद्यमियों से कहा कि प्रत्येक एंट्री पॉइंट व चौक चौराहों तथा सर्विस रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं ताकि प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस के स्तर पर औद्योगिक में गश्त भी बढ़ाई जाएगी और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी की जाएगी।उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि प्रत्येक इंडस्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों की पुलिस सत्यापन कराएं तथा यातायात को सुचारू रूप से चलने के लिए और जो कर्मचारी कंपनी में आते हैं उनको यातायात के नियमों की पालना करने करवाने बारे में भी चर्चा की गई।इस अवसर पर डीएसपी बहादुरगढ़ धर्मवीर सिंह व विजय कुमार, थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक अशोक कुमार बहादुरगढ़, यातायात थाना प्रबंधक बहादुरगढ़ निरीक्षक बिजेंदर, एमआईई चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सज्जन के अलावा बीसीसीआई एसोसिएशन के पदाधिकारी नरेंद्र छिक्कारा, सुभाष जग्गा, अशोक रेडडू, विकास सोनी, नितिन जैन और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: