Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अब कर्मचारी सरकार की कर्मचारी एवं सामाजिक न्याय विरोधी नीतियों का जनता में करेंगे प्रचार : शास्त्री

Naresh-Kumar-Shastri-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Naresh-Kumar-Shastri-Faridabad

फरीदाबाद, 18 दिसम्बर । कर्मचारियों ने शीतकालीन विधानसभा सत्र के दोनों दिन सभी जिला उपायुक्त कार्यालयों पर कर्मचारी असेंबली चला कर कर्मचारियों की मांग एवं मुद्दों के अलावा जनहित, किसान हित, रोजगार, जन सुविधाओं से संबंधित 10 प्रस्ताव पारित कर उपायुक्त के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष को भेजें।

गौरतलब है कि सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर फरीदाबाद के कर्मचारियों ने भी बीते 15 दिसम्बर को कर्मचारी असेंबली चलाकर कर 4 प्रस्ताव पास किये। वही आज विधानसभा सत्र के आखिरी दिन आयोजित कर्मचारी असेंबली में 6 प्रस्ताव पास कर जिला उपाय के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट हरिराम के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष को प्रस्ताव भेजें। कर्मचारी असेंबली की अध्यक्षता संघ के जिला प्रधान करतार सिंह जागलान ने की तथा मंच का संचालन संघ के जिला वरिष्ठ उपप्रधान बलबीर सिंह बालगुहेर ने किया।

कर्मचारी असेंबली में मुख्य रूप से सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री, किसान नेता सतपाल नरवत, सेवानिवृत कर्मचारियों के नेता यूएम खान, आशा वर्कर की नेता हेमलता, सीआईटीयू के नेता निरंतर पाराशर, नगरपालिका कर्मचारी संघ के राज्य के सचिव अनूप वाल्मीकि, गुरचरण खांडिया, बिजली यूनियन के नेता गिरीश राजपूत तथा अध्यापक नेता रेखा रानी, भीम सिंह, नगर निगम की नेता ललिता देवी, मैकेनिकल वर्कर यूनियन के नेता जितेंद्र भड़ाना व रोडवेज यूनियन के वरिष्ठ नेता रविंद्र नागर, बाबू नवल सिंह नरवर सहित दर्जनों विभागों के नेता भी उपस्थित रहे।

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने बताया कि कर्मचारी असेंबली के पहले दिन 15 दिसंबर को कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की पॉलिसी बनाने व हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करने व निजीकरण पर रोक लगाने, पुरानी पेंशन बहाल करने, रोजगार का विस्तार करने तथा सार्वजनिक सेवाएं उपलब्धता, गुणवत्ता बढ़ाने हेतु प्रस्ताव पारित किए गए। 

आज कर्मचारी असेंबली के आखिरी दिन कर्मचारियों के लिए अलग से 8वां वेतन आयोग व वेतन विसंगतियां निवारण करने, जनतांत्रिक एवं राजनीतिक अधिकार, बिजली संशोधन बिल 2023 को वापस लेने, समावेशी विकास और सामाजिक न्याय, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को रद्द करने, ट्रांसपोर्ट विधायक 2019 और सार्वजनिक परिवहन सेवा का विस्तार करने सहित कुल 6 प्रस्ताव पारित कर विधानसभा अध्यक्ष को व नेता प्रतिपक्ष को भेजे गए हैं।

शास्त्री ने बताया कि अब कर्मचारी जन पंचायत आयोजित कर सरकार की कर्मचारी एवं सामाजिक न्याय विरोधी नीतियों का जनता में प्रचार कर ग्राम पंचायत मेंबर व ग्राम सरपंच, ब्लाक समिति मेम्बर व चेयरमैन, जिला परिषद, मेम्बर व चेयरमैन, पालिका, परिषद, निगम के मेंबर, चेयरमैनों एव महापौरों का समर्थन जुटाएंगे तथा 4 फरवरी को रोहतक में कर्मचारी आक्रोश रैली कर कर्मचारी, जनता, किसान, महिला, दलित, पिछड़ो, नौजवानों के मुद्दों को उठाते हुए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा आंदोलन को तेज करने की घोषणा करेगा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: