Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सरकार ने नो वर्क नो पे के पत्र को वापस नही लिया तो और तेज होगा आन्दोलन : शास्त्री

NAGAR-PALIKA-KARMCHARI-SANGH-HARYANA
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

NAGAR-PALIKA-KARMCHARI-SANGH-HARYANA

फरीदाबाद, 1 दिसम्बर नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के आव्हान पर आज नगर निगम मुख्यालय पर भोजन अवकाश के समय कर्मचारियों सरकार की तानाशाही, हठ धर्मिता, वायदा खिलाफ के खिलाफ  भोजन अवकाश के समय विरोध सभा की विरोध सभा के बाद हाथों में उलटे झाड़ू और कल झंडे लेकर नगर निगम मुख्यालय से बीके चौक होते हुए नीलम चौक तक जोरदार प्रदर्शन किया उसके बाद निगम मुख्यालय पर हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए  नो वर्क नो पे के पत्र की प्रतियाँ जालाई तथा सरकार के काले कानून नो वर्क नो पे के पत्र को वापस लेने व गुरुग्राम के 3480 कर्मचारियों सहित अन्य पालिका, परिषद, निगमो से तथा अग्निशमन विभाग से छटनी किए गए पांच हजार कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस लेने की मांग करते हुए निगम आयुक्त के प्रतिनिधि चीफ इंजीनियर बी० के० कर्दम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी भेजा आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान दिलीप सिंह बोहत ने की तथा मंच का संचालन जिला के कोषाध्यक्ष अनिल चंडालिया ने किया। 

प्रदर्शन में अन्य के अलावा नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य उप महासचिव सुनील चंडालिया, राज्य सचिव अनूप वाल्मीकि, गुरचरण खंडिया, बलबीर सिंह बालगोहर, शहाबुद्दीन, मनोज शर्मा, देवी चरण शर्मा, अजय शास्त्री शिव कुमार, सुरेश देवी, ललित देवी, आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे

नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य उप महासचिव सुनील चंडालिया, राज्य सचिव अनूप वाल्मीकि, जिला प्रधान दलीप बोहत, ने कहा कि हरियाणा सरकार सफाई कर्मचारियों के साथ किए गए समझौते को लागू नहीं कर रही है, फैसले के खिलाफ एक तरफा कुछ राहत देने की घोषणा कर समाज के सबसे गरीब, शोषित, पीड़ित सफाई व सीवर  कर्मचारियों को सम्मान जनक तरीके से बैठकर समझौता कर समझौतो को लागू करने की बजाय खैरात के तौर पर कुछ लाभ दे रही है। 

जिससे प्रदेश के सफाई कर्मचारी संतुष्ट है, गुरुग्राम में  3480 सफाई कर्मचारियों की गैर कानूनी छटनी के खिलाफ नगर निगम गुरुग्राम के सभी नियमित अनियमित अनुबंध ग्रामीण सफाई कर्मचारी चौकीदार लगभग 7000 की संख्या में 53 दिनों से हड़ताल पर हैं, सरकार इस आंदोलन को बातचीत कर मांगों का समाधान करके समाप्त करवाने की बजाय उत्पीड़न के रास्ते पर चलते हुए सफाई कर्मचारी नेताओं पर झूठे मुकदमे, टर्मिनेशन, चार्जसीट, सोकास नोटिस करके तथा नो वर्क नो पे का पत्र जारी कर आंदोलन को कुचलना चाहती है, नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा इस तानाशाही, अंग्रेजों के काले कानून के तहत जारी किए गए पत्रों एवं उत्पीड़न आत्मक पुलिसिया दमन का डट कर विरोध करेगा विरोध स्वरूप 1 दिसंबर को सड़कों पर उतरकर सरकार की तानाशाही का जोरदार विरोध करते हुए, 4, 5 व 6 दिसंबर को कार्मिक भूख हड़ताल करते हुए  14 व15 दिसंबर को दो दिवसीय टूल डाउन-पेन डाउन हड़ताल कर सरकार को करारा जवाब देगा। 

यदि सरकार ने उत्पीड़न की कार्रवाइयो को वापस नही लिया तथा नो वर्क नो पै के पत्र को वापस नही लिया तो संघ सभी सरकारी और सरकारी निगम बोर्ड कॉरपोरेशन यूनिवर्सिटीज तथा शहरी और ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की व्यापक एकता बनाकर सरकार के खिलाफ आन्दोलन को और तेज कर देगा। संघ ने चेतावनी दी है, कि यदि सरकार ने हठधर्मिता त्याग बातचीत का रास्ता अपनाकर मांगों का समाधान नहीं किया तो इसका खामयाजा  सरकार को निकट भविष्य में होने वाले  चुनाव में भी उठाना पड़ेगा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: