Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

लता सिंगला पुनः सर्वसम्मति से बनी मिशन जागृति की फरीदाबाद की जिला अध्यक्ष

Lata-Singla-Mission-Jagriti-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

  

फरीदाबाद    -   मिशन जागृति महिला टीम की घोषणा में मुख्य अतिथि मशहूर सोशल एक्टिविस्ट एकता रमन एवं प्रताप चौधरी के साथ साथ मिशन जागृति  संस्थापक  प्रवेश मलिक के साथ राष्ट्रीय सचिव संतोष अरोड़ा  द्वारा जिले की महिला टीम की घोषणा की गई जिसमे मिशन जागृति द्वारा  जिले लता सिंगला को जिले का महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया    इसके  बाद लता सिंगला  ने अपनी टीम की घोषणा  करते हुए प्रभा सोलंकी जी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , गीता शर्मा  और अरुणा चौधरी  को उपाध्यक्ष  ,भावना चौधरी को जनरल सेक्रेटरी पूजा शर्मा को कोषाध्यक्ष संयुक्त कोषाध्यक्ष  ममता राघव को सोनल  मान को आर्गेनाइजेशन सचिव अनिता महेश्वरी को ज्वाइंट सेक्रेटरी , नीतू मालिक को शिक्षा सचिव मोनिका अरोड़ा और रेखा रावत को इवेंट सेक्रेटरी  दिव्या अग्रवाल को ज्वाइंट सेक्रेटरी  रेनू शर्मा को इवेंट सचिव नियुक्त किया

इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अथिति एकता रमन और प्रताप ने कहा कि इंसान का स्वभाव कुछ इस तरह हो रहा है जो लेकर जाना है उसे छोड़ रहा है और जो यही रह जाना है उसे जोड़ रहा है मिशन जागृति के वालंटियर बहुत ही पुण्य का काम कर रहे हैं  एकता ने नवनियुक्त सभी महिला पदाधिकारी को बधाई दी एवं उनको कहा कि पिछले 16 सालों की भांति आगे भी टीम इसी तरीके से सेवा करती रहेगी ।       ।  

 इस अवसर पर मिशन जागृति यूथ क्लब के अध्यक्ष विपिन भारद्वाज महासचिव शिवानंद के साथ उनकी पूरी टीम एवं जिला अध्यक्ष रविंद्र मलिक महासचिव दिनेश राघव के साथ उनकी पूरी टीम उपस्थित रही । इस अवसर पर महिला टीम को संबोधित करते हुए जिले के उपाध्यक्ष बल्लभगढ़ टीम से राजकुमार त्यागी ने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा वालंटियर को जोड़ना चाहिए ताकि हम और बेहतर काम कर सके इस अवसर पर जिले की टीम के उपाध्यक्ष यशराज जाजोरिया ने कहा कि महिलाओं को संगठित होकर पर्यावरण के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करें ताकि आने वाली पीढ़ी को हम एक अच्छा वातावरण दे सकें       

                                                                             राष्ट्रीय सचिव संतोष अरोड़ा ने कहा की मिशन जागृति मे मिली नई जिम्मेदारी को आप सभी बहुत अच्छे से पूरा करे , ईमानदारी और निस्वार्थ भाव से सेवा के कामों को पूरा किया जा सकता है । इस रास्ते पर हो सकता है कुछ लोग आपके बारे मे अच्छा न बोले पर बहुत से लोग आपकी पीठ भी थपथपाते  है इसलिए नेकी के रास्ते मे कभी भी हिम्मत मत हारना  । परमात्मा किसी किसी को सेवा करने का सौभाग्य देता है ।      

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: