झज्जर- रविवार की अलसुबह से शाम तक ऑपरेशन आक्रमण के तहत झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जिला भर के अनेक स्थानों पर औचक छापेमार कार्रवाई की गई। झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा ऑप्रेशन आक्रमण के तहत जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में 54 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिला झज्जर की 68 टीमों द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार जिला में ऑपरेशन आक्रमण के तहत कार्रवाई के लिए डीएसपी शमशेर सिंह, डीएसपी प्रदीप कुमार, डीएसपी विजय कुमार, डीएसपी गुलाब सिंह, डीएसपी धर्मवीर सिंह, डीएसपी अनिल कुमार के नेतृत्व में सभी थाना प्रबंधक, सीआईए प्रभारी व एंटी नारकोटिक सैल की विशेष छापामार टीमों का गठन किया गया था। पुलिस की विशेष टीमों में शामिल 331 जवानों द्वारा विभिन्न स्थानों पर औचक छापेमार कार्रवाई की गई। पुलिस की विशेष टीमों द्वारा सर्च अभियान के दौरान जिला के अलग अलग संभावित स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। जांच के दौरान विभिन्न स्थानों से अलग-अलग मादक पदार्थ चरस व गांजा के साथ तीन आरोपियों को काबू किया गया। आरोपियों से 01 किलो 100 ग्राम चरस व 307 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
अवैध शराब के साथ अलग-अलग स्थान से 13 आरोपियों को काबू करके उनसे अंग्रेजी शराब की 4502 बोतल, देसी शराब की 280 बोतल, दो पव्वे व बियर की 12 बोतल बरामद की गई। इसके अलावा अवैध हथियार देशी पिस्तौल के सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक आरोपी को जुआ सट्टा खेलते हुए पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछितों को पकड़ने के लिए अलग अलग संभावित स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। आप्रेशन आक्रमण मे 68 रेडिंग पार्टियों ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कार्रवाई करते हुए 54 आरोपियों को काबू किया और यातायात के नियमों का पालन ना करने व लेन के नियमों का उल्लंघन करने पर हाइवे पर 108 वाहनों के चालान भी किए गए। ऑपरेशन आक्रमण के तहत कार्रवाई करते हुए जिले की भी विभिन्न टीमों द्वारा 23 वांछित उद्घोषित एवं बेलजम्पर आरोपियों को भी काबू किया गया। गांव सिवाना में भट्टे पर एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या करने के संबंध में थाना बेरी में दर्ज आपराधिक मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। विशेष रूप से गठित पुलिस टीमों द्वारा पकड़े गए उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: