झज्जर- पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि शनिवार और रविवार को होने वाली एचटेट की परीक्षा को नकल रहित पारदर्शिक एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है उन्होंने कहा कि जिला में नकल रहित परीक्षा का आयोजन करना पुलिस का मुख्य उद्देश्य है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं ताकि नकल रहित परीक्षाएं आयोजित की जा सके।
उन्होंने जिला वासियों से शांतिपूर्ण तरीके से नकल रहित परीक्षा देने और धारा 144 की अवहेलना करने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई विद्यार्थी एचटेट के पेपर में नकल करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं को शांतिपूर्वक बनाए रखने के लिए पुलिस हमेशा तत्पर है। अगर कोई व्यक्ति भारी तौर पर भी नकल करवाता मिला तो उसके खिलाफ भी पुलिस द्वारा सख्त कानून कार्रवाई अमल मिलाई जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: