Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पटाखे वाले बुलेटबाजों और काली फिल्म वाले वाहन चालकों पर चला झज्जर पुलिस का चाबुक 

Jhajjar-Police-report-01-12
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

बहादुरगढ़- झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों ने विशेष मुहिम के तहत कार्रवाई करके पटाखे बजाकर दहशत फैलाने वाले बुलेट मोटरसाइकिल चालकों तथा काली फिल्म लगे वाहनों को काबू करके उनके चालान करने का अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन के निर्देश पर पुलिस की विभिन्न टीमों ने नवंबर 2023 में पटाका बजाते बुलेट मोटरसाइकिल व नियम विरुद्ध काली फिल्म लगे वाहनो के अनेक चालान किए गए। गली मोहल्लों, भीड़भाड़ वाले बाजारों, सार्वजनिक सड़कों, चौक चौराहों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जानबूझकर नियमों का उल्लंघन करके मोटरसाइकिल से पटाखे बजाने वालों की अब खैर नहीं। मोटरसाइकिल का सायलेंसर बदलवा कर दहशत फैलाने की नियत से पटाखे बजाए या नियमों की अवहेलना करके वाहनों पर काली फिल्म लगवाई तो पुलिस द्वारा तुरंत सख्त एक्शन लिया जाएगा।

 एसपी डॉ अर्पित जैन ने यातायात पुलिस के अलावा सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। उप पुलिस अधीक्षक विजय कुमार के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया गया है। झज्जर जिले का कोई भी नागरिक को पटाखा बजाते बुलेट मोटरसाइकिल या फिर बिना नंबर की मोटरसाइकिल दिखाई दे तो उसकी सूचना संबंधित एरिया के थाना प्रबंधक या पुलिस कंट्रोल रूम झज्जर को दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। पुलिस द्वारा जगह-जगह नाकेबंदी कर विशेष रूप से पटाखा बजाती बुलेट मोटरसाइकिलों तथा काली फिल्म लगे वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस अवधि के दौरान सायलेंसर बदलवा कर पटाखा बजाते, प्रेशर हॉर्न का उपयोग, काली फिल्म लगे वाहनों व अन्य ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर 11 बुलेट मोटरसाइकिलों का चालान किया गया। जिनमें से कुछ बुलेट पटाखा मोटरसाइकिलों को इंपाउंड किया गया। चालान व इंपाउंड की गई बुलेट मोटरसाइकिलों का जुर्माना किया गया। नियमों का उल्लंघन करते पकड़ी गई बुलेट पटाखा मोटरसाइकिलों पर 10,000 से लेकर 20,000 रु तक का जुर्माना किया गया। इ

सी अवधि के दौरान वाहनों पर काली फिल्म लगाकर नियमों की अवहेलना करते 14 वाहनो को काबू करके चालान की कार्रवाई अमल में लाई गई। पटाखा बजाकर दहशत फैलाने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों को पकड़ने तथा नियम विरुद्ध काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने व चैकिंग का अभियान सख्ती के साथ लगातार जारी रहेगा। यातायात थाना प्रबंधक बहादुरगढ़ ने बताया कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने के लिए झज्जर यातायात पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता एवं चेकिंग अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक एवं भीड़-भाड़ वाले मार्गों व बाजारों में बुलेट पटाखा बाइकों के कारण आमजन को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के मद्देनजर पुलिस विभिन्न टीमों द्वारा विशेष रुप से कड़ी निगाह रखी जा रही है। आमजन से भी बुलेट पटाखा मोटरसाइकिलों संबंध में स्थानीय पुलिस को सूचना देने व पटाखा बजाने वाली बुलेट मोटरसाइकिल को पकड़ने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: