झज्जर- बुधवार को पुलिस कार्यालय झज्जर में एसपी डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा साइबर सेल की टीम को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक देवेंदर कुमार, मुख्य सिपाही विकरण व राजकुमार, सिपाही विवेक कुमार, कृष्ण कुमार, मंजीत, संजीव, राहुल व सिपाही विकास को प्रशंसा पत्र देते हुए सम्मानित किया गया। टीम को सम्मानित करते हुए उन्होंने बताया कि साइबर सेल की टीम द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है। जिला झज्जर में कई चर्चित मामलों में पुलिस ने साइबर सेल की मदद से अनेक अपराधियों को गिरफ्तार करने में काफी योगदान दिया है।
उन्होंने बताया कि साइबर सेल की मदद से कई चोरियों का पर्दाफाश हुआ है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों झाड़ली प्लांट में बने फ्लैटो में चोरी का मामला सामने आया था। जिसमें साइबर टीम की सहायता से चोरी के गिरोह के कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पावर प्लांट में बने रिहायशी फ्लटो में कई चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ। वही साइबर सेल की टीम द्वारा बीते एक वर्ष के दौरान गुम हुए करीब 64 मोबाइल फोन बरामद करके उनके मालिकों को सौंपे गए। अपने मोबाइल फोन को पाकर सभी ने झज्जर पुलिस का धन्यवाद किया। साइबर सेल की सहायता से कई मोस्ट वांटेड आरोपियों व पशु चोरी के आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की गई। साइबर सेल की टीम द्वारा सोशल मीडिया पर अपराधिक किस्म के लोगों को फॉलो करने वालो पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। झज्जर जिले के कई युवाओं को जो अपराध की ओर आकर्षित हो रहे थे उन्हें समय रहते उनके माता-पिता को बुलाकर समझाया गया और उन्हें अपराध की तरफ जाने से रोका गया।
Post A Comment:
0 comments: