झज्जर- पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में आयोजित थाना प्रबंधको की बैठक में एसपी डॉ अर्पित जैन ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए। एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिए गंभीरता से कार्रवाई अमल में लाई जाए। विभिन्न आपराधिक गिरोह के बदमाशों की धरपकड़ व उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए योजना बनाकर व आपसी समन्वय स्थापित करके औचक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जघन्य अपराधों के दोषियों व क्रिमिनल्स गैंग्स के बदमाशों को पकड़ने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अपराध, कानून एवं व्यवस्था व ग्राम प्रहरी से संबंधित विषयों की समीक्षा की गई। सभी थाना प्रबंधकों को ग्राम प्रहरियों के रजिस्टर को पूर्ण करवाने व बिंदु अनुसार जानकारी एकत्रित करके रजिस्टर में इंद्राज करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन की मुख्य मौजूदगी में सभी थाना प्रबंधक मौजूद रहे। मीटिंग के दौरान महिला विरुद्ध अपराध व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा पुलिस द्वारा वांछित आरोपियों/दोषियों को पकड़ने के लिए बनाई गई रणनीति की समीक्षा करते हुए विस्तृत विचार विमर्श किया गया। मीटिंग में स्थानीय एवं विशेष प्रावधानों के तहत आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम करना, मोस्टवांटेड तथा आपराधिक गिरोह के बदमाशों की धरपकड़ के लिए की गई कार्यवाही, अपराध की दृष्टि से संवेदनशील एरिया में पुलिस की मौजूदगी एवं निगरानी इत्यादि विषयों की समीक्षा करते हुए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
Post A Comment:
0 comments: