उन्होंने कार्यक्रम आयोजक शारदा राठौर को सही मायनों में जमीनी नेता की संज्ञा देते हुए कहा कि बल्लभगढ़ की यह हुंकार समूचे हरियाणा में गूंजेगी क्योंकि भाजपा ने किसानों से एमएसपी व मुआवजा, युवाओं से रोजगार, गरीबों से सौ-सौ गज के प्लॉट जैसी कल्याणकारी योजनाएं, दलित और पिछड़ों से आरक्षण का लाभ छीनने का काम किया है। इसलिए किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, दलित, पिछड़े व महिलाओं समेत तमाम तबके मिलकर बीजेपी से सत्ता छीनने का काम करेंगे। श्री हुड्डा बल्लभगढ़ में आयोजित स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे। लेगों के जनसैलाब ने इस समारोह को एक बडी जनसभा में तब्दील कर दिया।
कार्यक्रम में लोगों का उत्साह देखते ही बनता था तथा उन्होंने अपने नेता का पुष्पवर्षा के साथ जोरदार स्वागत कर अपने खुले समर्थन का ऐलान किया। सभा की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने की जबकि इस मौके पर एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा, पृथला के पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया, पूर्व विधायक ललित नागर, विजय प्रताप सिंह, जेपी नागर, योगेश गौड, प्रदेश प्रवक्ता तरूण तेवतिया, सुमित गौड नीरज गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष नितिन सिंगला, अशोक अरोडा, डॉ. मुकेश भाटी, विजय अरोडा, अश्वनी कौशिक, रेणु चौहान, वेदपाल दायमा, अशोक गांधी, भरत अरोडा, राजेन्द्र चौहान, वेदराम शमर्र, डॉ.गिर्राज, सुक्क्ी यादव, हरिराम फौजदार, योगेश, उमेश कौशिक, संजय सोलंकी, राजेन्द्र भामला,
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा ने भाजपा-जजपा गठबंधन पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि जो हरियाणा 2014 से पहले प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश और रोजगार देने में नंबर वन था। उसे भाजपा ने महंगाई, अपराध, नशे और बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया है। यही वजह है कि हरियाणा के युवा अपना प्रदेश और देश छोडक़र पलायन करने को मजबूर हैं। क्योंकि उन्हें मौजूदा सरकार के कार्यकाल में भविष्य सुरक्षित नजर नहीं आता। पूर्व मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान फरीदाबाद सही मायनों में स्मार्ट स्टिी था जो अब नरक सिटी बन गया है।
उन्होंने कहा कि हम फरीदाबाद के विकास के लिए बल्लभगढ़ तक मैट्रो लाए, मैडिकल कॉलेज लाए, आईएमटी बनाई, रैनीवेल परियोजना लाकर लोगों को मिठा पानी उपलब्ध कराया। वहीं शहर की सुंदरता को लेकर सिमेंटिड सडक बनाई वहीं बदरपुर पुल के साथ-साथ बाईपास व अनेकों पुल के निर्माझा कराकर फरीदाबाद को औद्योगिक क्षेत्र का स्वरूप दिया। वहीं आज भाजपाई यहां के विकास के लिए कोई परियोजना नहीं लाए हैं।
इन्होंने केवल एक कार्य किया कि समाज में जातिवाद और धर्म की भावना भडकाकर भाई को भाई से लडाने का कार्य किया है। गरीब परिवारों को करीब 4 लाख सो सो गज के मुफ्त प्लॉट दिए गए थे। लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आते ही इस योजना को बंद कर दिया। इसी तरह गरीब, दलित और पिछड़ों के लिए चलाई गई कांग्रेस की कई योजनाओं पर इस सरकार ने ताला लगाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि यह सरकार लोगों को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम है। हरियाणा महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित राज्य बनकर उभरा है। सरकार में बैठे लोग आपसी टकराव में उलझे हुए और कानून व्यवस्था व स्वास्थ्य सेवाओं का बंटाधार हो चुका है। लेकिन प्रदेश के गृह और स्वास्थ्य मंत्री का मुख्यमंत्री के साथ टकराव जारी है। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार सिर्फ खोखले प्रचार और विज्ञापनों में नजर आती है। जबकि धरातल पर यह पार्टियों साफ हो चुकी हैं। सत्ताधारी दलों के नेता व कार्यकर्ता भी लगातार कांग्रेस की नीतियों में आस्था व्यक्त कर पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं। गठबंधन दल जहां हवा हवाई अखबारी प्रचार में जुटे है, वहीं कांग्रेस अपने कार्यक्रमों के जरिए घर-घर तक पहुंचे चुकी है।
हुड्डा ने आगे कहा कि भाजपा ने जनता से किया कोई चुनावी वायदा पूरा नहीं किया। दरसल में भाजपा सरकार हर वर्ग के सम्मान पर चोट कर रही है। प्रजातंत्र में सरकारें लोगों का अपमान करके नहीं, मान-सम्मान से चलती हैं। हरियाणा की सरकार प्रदेश के हर वर्ग को अपमानित करके राज करना चाहती है।
किसान, जवान, कर्मचारी, कच्चा कर्मचारी, सफाईकर्मी, मिड-डे मील, आशा वर्कर, मनरेगा मजदूर से लेकर पंच-सरपंचों तक हर वर्ग पर लाठी बरसाने वाली बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार सत्ता में बने रहने का नैतिक व लोकतांत्रिक अधिकार खो चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही जहां 6 हजार बुढापा पैंशन की जाएगी वहीं गैस सिलेंडर 500 रूपये में मिलेगा। उन्होंने कहा कि अपमान का घूंट पीकर बैठी जनता बडी बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रही है और अगले चुनाव में जनता एक-एक लाठी का हिसाब ब्याज समेत चुका देगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम की आयोजक बल्लभगढ़ की पूर्व विधायक कुमारी शारदा राठौर ने समारोह में पहुंचे हजारों की संख्या में लोगों का आभार व्यक्त किया वहीं अगले विधानसभा चुनाव में पूर्व में रही कसर को पूरा करने की भी अपील की जिसपर उपस्थित जन सैलाब ने दोनों हाथ उठाकर अपने समर्थन का खुला ऐलान किया।
Post A Comment:
0 comments: