Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में 20077 नए पात्र व्यक्तियों ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए किया आवेदन

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD

फरीदाबाद, 11 दिसंबर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में दिनांक 09-12-2023 दावे व आपत्तियां प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि थी। पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कुल 20077 योग्य पात्र व्यक्तियों ने अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिए हैं। 

इसके अतिरिक्त जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गई या वो अपना घर छोड़कर कही ओर रहने के लिए चले गए है। जिनका मतदाता सूची से हटाया जाना है। फार्म न0. 7 कुल 1931 आवेदन प्राप्त हुए। शुद्धि करवाने के लिए 6167 मतदाताओं ने आवेदन किया है।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि दिनांक 27-10-2023 से दिनांक 09-12-2023 तक  फार्म-6, 7, 8 में क्रमशः निम्न मात्रा में आवेदन प्राप्त हुए। जिनका विवरण निम्न प्रकार है। 


1. फार्म न0.  6        --  20077


2. फार्म न0.  7        --  1931


3. फार्म न0. 8         --  6167

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: