फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा आपराधियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बोर्डर प्रभारी जीतेन्द्र की टीम ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमित उर्फ़ बाबु मेट्रो विहार होलंबी खुर्द दिल्ली का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से बल्लबगढ़ बस स्टैण्ड के पास के गिरफ्तार किया है। आरोपी से स्नैचिंग किया फोन बरामद कर लिया गया है। आरोपी ने वारदात को थाना सेक्टर-58 के एरिया में अंजाम दिया था जिसमें आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में स्नैचिंग कि धाराओं में मामला दर्ज कर किया गया था। आरोपी से पूछताछ के दौरान वारदात में प्रयोग मोटर साइकिल बरामद की गई है। आरोपी ने लालच में आकर स्नैचिंक की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी मजूरी का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
Post A Comment:
0 comments: