फरीदाबाद-14 दिसम्बर, आज सुबह करीब 6.50 बजे बीके अस्पताल से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जली हुई अवस्था मे एडमिट हुआ है ।
सुचना पर तुरंत चौकी प्रभारी पर्वतीय कॉलोनी और थाना प्रबंधक सारन बीके अस्पताल पहुंचे। सुचना पर डीसीपी एनआईटी, एसीपी एनआईटी, एसीपी क्राइम, अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पीडित महेश जो एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है के ब्यान पर थाना सारण में हत्या के प्रयास की धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया गया।
पिड़ीत महेश ने बताया कि वह बाबा मंडी में सब्जी की दुकान लगाता है। घटना रात के समय की है। 6-7 व्यक्ति वैगनार गाडी में आए और आते ही पीडित के साथ मार पिट करने लगे। एक आरोपी ने लिक्विड गाडी से निकालकर महेश के उपर डाला और एक ने माचिस से आग लगा दी। पीडित ने पास के नाले के पानी से आग को बुझाया । पीडित ने बताया की एक आरोपी को वह जानता है। वह आरोपी भी बाबा मंडी में जूस की दुकान लगाता था।
घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है सीसीटीवी कैमरे चैक किए जा रहे है। आरोपियो की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच , व थाना पुलिस की टीम तलाश में जुटी है। वारदात में शामिल आरोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
देखें क्या लिखा है शिकायत में और पुलिस ने किन धाराओं में दर्ज किया केस
ब्यान अजाने महेश S/O खुशी राम R/O म.न. 1557 गली न. 7 संजय इन्कलेव पर्वतीय कालोनी फरीदाबाद बा 30 साल मो. 8506866504 ब्यान किया कि मैं पता उरोक्त का रहने वाला हूँ और बाबा मण्डी में सब्जी की दुकान लगाता हूँ बाबा मण्डी में भूदेव की दुकान के सामने एक वैगनार गाड़ी दयाल हस्पताल की तरफ से आई उसमें से 6-7 लोग उतर कर मेरे साथ मार-पीट की व एक कट्टी उतार कर मेरे ऊपर डाल दी व उनमें से एक ने मेरे ऊपर माचिस से आग लगा दी मै आग बुझाने के चक्कर में नाक दबाकर नाले में कुद गया दो तीन बार नाक दबाकर नाले के पानी में डुबकी लगाई वो गाड़ी को वापिस मोड़ कर दयाल हस्पताल की तरफ ही भाग गए नाले से निकलकर मैं अपने घर गया घर पर मैने अपने भाई राजकुमार उर्फ बिट्टु बजरंगी को बताई मेरा भाई मेरे को ईलाज के लिए BK ले आया व ईलाज के बाद मेरा भाई मेरे को सन्तोष हस्पताल NIT 3 ले आया जहाँ पर मेरा ईलाज चल रहा है जिसमें से एक को सामने आने पर पहचान सकता हुँ क्योकि उसकी पहले बाबा मण्डी में जुस की दुकान थी जिसका नाम अरमान है उपरोक्त सभी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जावे। ब्यान लिख दीया सुन लिया समझ लिया ठीक है SD/- महेश ATTESTED LOKRAM ASI PP पर्वतीय कालोनी थाना सारन फरीदाबाद दिनांक 14.12.2023 कार्यवाही पुलिस आज दिनांक 14.12.2023 को एक टैलिफोन BKH गार्द फरीदाबाद से चौकी में प्राप्त हुआ कि महेश S/O खुशी राम R/O चाचा चौक फरीदाबाद जली हुई हालत में ईलाज के लिए दाखिल BKH हुआ है कार्यवाही के लिए I/O भेजे जिस सुचना पर मन ASI मय साथी HC शिशपात नं. 397 वा CT पवन कुमार 2912 के BKH गार्द पहुँचा हुँ जहाँ पर मजरुब महेश उपरोक्त का रुक्का डॉक्टरी व MLR NO 410/RS/CH/2023 DT. 14.12.2023 प्राप्त की गई जो MLR में डॉक्टर साहब ने एक चौट MULTIPAL BURNS SUPER-FICIAL TO DEEP PRESENT OVER OF RIGHT SIDE OF CHEST OVER ENTIRE BACK, ON ANTERIOR ABDOMEN, ANTERIOR OF BOTH THIGH RIGHT ARM AND FOREARM APPROXIMATELY 54% BURNS ADVISED SURGEON OPINION NOI-KUO-KOW-BURN PDOI WITHIN 06 HOURS तहरीर की तथा MLR में मजरुब को REFER TO HIGHER CENTER तहरीर किया जो मन ASI द्वारा मजरुब महेश उपरोक्त बारे पता किया गया तो पता चला कि मजरुब महेश उपरोक्त ईलाज हेतु दाखिल संतोष हस्पताल NIT 3 है जिस पर मन ASI मय साथी मुलाजमान के संतोष हस्पताल NIT 3 पहुँचा तो हस्पताल मजरुब महेश उपरोक्त दाखिल मिला और उसका भाई राजकुमार उर्फ बिट्टु बजरंगी भी साथ में हाजिर मिला तथा डॉक्टर साहब से मजरुब महेश उपरोक्त बारे मे ब्यान लेने के लिए राय ली गई जो डॉ. साहब ने मजरुब को PEATIENT FIT FOR STATEMENT तहरीर किया जिस पर मजरुब महेश S/O खुशीराम R/O म.न. 1557 गली नं. 7 संजय इन्कलेव पर्वतीय कालोनी फरीदाबाद ने अपना उपरोक्त ब्यान अपने भाई राजकुमार उर्फ बिट्टु बजरंगी के सामने तहरीर करया जो ब्यान हरुफ बा हरुफ लिखा जाकर पढ़कर सुनाया व समझाया गया जिसने अपने ब्यान को सही मान कर अपने ब्यान के नीचे अपने हस्ताक्षर वा हरुफ हिन्दी किये है जिसकी मै तस्दीक करता हुँ ब्यानबाला वा मजरुब महेश उपरोक्त की MLR NO. 410/RS/CH/2023 DT. 14.12.2023 में डॉ. साहब द्वारा दर्शायी गई चोट से सरेदस्त सुरत जुर्म 147,149, 307. 326A, IPC का सरजद होना पाया जाने पर तहरीर हजा बराये कायमी मुकदमा बदस्त सिपाही पवन कुमार 2912 के अरसाल थाना है बाद कायमी मुकदमा नम्बर पर्चा से सुचित करे। तथा मुकदमा हजा कि स्पेशल रिपोर्ट स्पेशल सिपाही द्वारा इलाका मजिस्ट्रेट व अफसरान बाला की सेवा में भिजवाई जावे। हालात बारे उच्च अधिकारियो को अवगत कराया गया तथा मोका पर SEEN OF CRIME TEAM भिजवाई जावे। मन ASI मय HC के तफतीश बर मौका हूँ। अज- संतोष हस्पताल NIT 3 SD/- LOKRAM ASI पुलिस चौकी पर्वतीय कोलोनी थाना सारन फरीदाबाद दिनांक 14.12.2023 AT 11.50 AM PM अज थाना- हस्ब आमद तहरीर पर मुकदमा नं. 642 दिनांक 14.12.2023 धारा 147,149,307, 326A IPC थाना सारन फरीदाबाद दर्ज रजिस्टर किया जाकर, FIR की प्रतियां नियमानुसार तैयार करके मुकदमा हजा की सेपशल रिपोर्ट इलाका मैजिस्ट्रेट व संबंधित अफसरान बाला को बदस्त सिपाही मुकेश 1423 द्वारा भेजी जा रही है। नकल मिशल पुलिस मय असल तहरीर आरिन्दा सिपाही के निज्द IO बर मौका भेजी जा रही है। यह मुकदमा DUTY OFFICER- HC TILAKRAJ PS SARAN FBD की हाजरी में दर्ज किया जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments: