इसके बाद अक्षत दर्शन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसके अंतर्गत शोभा यात्रा पूरे नगर के विभिन्न मुख्य मार्गों से निकाली गई। जो कि विष्णु कॉलोनी खेड़ा देवता मंदिर से शुरू होकर सुभाष कॉलोनी, बाला जी मंदिर, खाटू श्याम मंदिर, छज्जु राम रोड, मेलरना रोड, 24 फुट रोड, से होते हुए श्याम मंदिर पर समाप्त हुई। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर पूजित अक्षत कलश यात्रा का पुष्प वर्षा, प्रसाद से स्वागत किया गया। हजारों लोगों ने पवित्र अक्षत के दर्शन करके धर्म लाभ कमाने का काम किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राम जन्मभूमि अक्षत वितरण जनसंपर्क अभियान के सह संयोजक अमित। अक्षत वितरण में सभी बस्तियों के संयोजक दिलीप, अधिवक्ता दीपक, तरुण शर्मा, अमित दीक्षित, सजल। विश्व हिंदू परिषद से प्रांत सत्संग प्रमुख सुनील शर्मा, विभाग मंत्री ओपी यादव, विभाग संत संपर्क प्रमुख होरी लाल शर्मा, जिला अध्यक्ष सत्यदेव जी, जिला मंत्री महिपाल सोलंकी, जिला सत्संग प्रमुख द्वारका प्रसाद, नगर सह संघचालक सुरेश जी, भाजपा वरिष्ठ नेता टीपर चंद शर्मा और राकेश गुर्जर, जितेंद्र बंसल व अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।
पूजित अक्षत कलश यात्रा सह संयोजक विशाल ने बताया की यात्रा के बाद अक्षत नगर की 11 बस्तियों में पहुंचेंगे। इसके बाद राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त अक्षत वितरण पूरे नगर में 1 से 15 जनवरी घर घर कार्यकर्ताओं द्वारा वितरण होगा व इसके लिए टीम बनाने की तैयारियां हो रहीं हैं।
Post A Comment:
0 comments: