झज्जर- जिला में कानून एवं व्यवस्था को शांतिपर्ण व सुचारू बनाए रखने के लिए झज्जर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। सतर्कता के चलते संगीन किस्म की विभिन्न आपराधिक वारदातों में वांछित अनेक आरोपियों को गिरफ्तार करके झज्जर पुलिस द्वारा कई आपराधिक गिरोहों का पर्दाफाश किया गया। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए झज्जर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर वांछित दोषियों पर शिकंजा कसते हुए बीते नवम्बर माह के दौरान अनेक आरोपियों को काबू किया। विभिन्न आपराधिक वारदातों के वांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए झज्जर पुलिस द्वारा विशेष मुहिम चलाई गई। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार सतर्कता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा मुहिम के तहत अलग-अलग स्थानों से अनेक आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। अभियान के तहत नवम्बर माह की अवधि के दौरान झज्जर पुलिस द्वारा विभिन्न अपराधिक मामलों में वांछित अनेक आरोपियों को गिरफ्तार करके 04 आपराधिक गिरोहों का पर्दाफाश किया गया। जिला के अलग-2 थानों में दर्ज संगीन किस्म के विभिन्न आपराधिक गिरोहों के सरगना व 04 अतिवांछित इनामी आरोपियों सहित 16 को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में अलग-अलग थानों में दर्ज करीब 33 आपराधिक मुकदमों को सुलझाने में कामयाबी हासिल की गई।
पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशों की पालना में पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा गहनता से कार्रवाई अमल में लाई गई। अभियान के तहत पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा चिन्हित संदिग्ध व सार्वजनिक स्थानो पर लगातार निगरानी रखते हुए औचक कार्यवाही की गई। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा 04 क्रिमिनल्स गैंग्स के पकड़े गए 16 आरोपियों के कब्जे से अनेक वाहन व अवैध असलाह सहित लाखों रुपए की संपत्ति बरामद की गई। झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जिला के अलग-अलग स्थानों से (लूट डकैती के 04, वाहन चोरी के 04, हत्या के दो तथा चोरी के 06) पकड़े गए उपरोक्त 16 आरोपियों के कब्जे से 06 देशी पिस्तौल, 01 जिंदा कारतूस, 01 बुलेट सैल, 10 मोटरसाइकिल, 01 कार तथा 323600 नगदी सहित अन्य वस्तुएं बरामद हुईं। झज्जर पुलिस द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों तथा विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित/ अति वांछित दोषियों की धर पकड़ के लिए चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है।
Post A Comment:
0 comments: