पलवल, 30 दिसंबर। एडीसी साहिल गुप्ता ने बताया कि देश के प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करने और योजनाओं के पात्र हरेक व्यक्ति को लाभान्वित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा कारगर साबित होती नजर आ रही है। जिला पलवल में अभी तक इस रथ यात्रा के 158 कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं, जिसके सकारात्मक प्रभाव देखने का मिल रहा है।
इन संकल्प यात्राओं में सरकार के लगभग सभी विभाग अपने-अपने स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी व सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इन्हीं स्टॉलों में स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी एक स्टॉल लगाई हुई, जहां विभाग के चिकित्सक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दे रहे हैं और चिकित्सा परामर्श के उपरांत आवश्यकतानुसार दवाएं भी प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इन संकल्प यात्राओं के 158 कार्यक्रमों में लगभग 10 हजार 690 लोग पहुंचे, जिनमें से स्वास्थ्य विभाग ने 7 हजार 233 लोगों की टीबी की जांच कर 1281 मरीजों को तपेदिक के लिए रेफर किया गया। इनमें से 32 लोगों के निक्षय मित्र पोर्टल पर पंजीकृत किया गया। 8 हजार 99 लोगों की हाइपरटेंशन बीमारी की जांच हुई, जिनमें से 1678 हाइपरटेंशन के पॉजीटीव केस मिले।
8 हजार 131 लोगों की शुगर की जांच हुई, जिनमें से 910 लोगों को मधुमेह बीमारी से ग्रस्त पाया गया। इन सभी इवेंट्स के दौरान 3 हजार 187 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, जिनमें से 596 कार्ड मौके पर ही वितरित किए गए। इन कार्यक्रमों में योजनाओं व सरकार की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर चुके 220 व्यक्तियों ने अपने अनुभवों को सभी के साथ सांझा किया है।
एडीसी साहिल गुप्ता ने जिला के सभी आमजन मानस से अपील करते हुए कहा है कि वे इन रथ यात्राओं का भरपूर लाभ उठाएं। जो पात्र व्यक्ति किसी कारणवश अभी तक योजनाओं के लाभ से वंचित रहे थे, वह इन रथ यात्राओं के माध्यम से सरकारी योजनाओं से जरूर जुड़ें।
Post A Comment:
0 comments: