पलवल, 16 दिसंबर। अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद के तहत जिला के गांवों में दिन-प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। एक दिन में एक खंड के दो गांवों को कवर किया जा रहा है, जिनमें पहला कार्यक्रम प्रात: 10.30 बजे से तथा दूसरा कार्यक्रम दोपहर 02 बजे से आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पृथला खंड में 17 दिसंबर को घाघोट व सदरपुर, 18 दिसंबर को अलावलपुर व खजूरका तथा खंड पलवल में 17 दिसंबर को रतीपुर व पेलक, 18 दिसंबर को डूंगरपुर व सिहोल और हसनपुर खंड में 17 दिसंबर को नाई का नगला व करीमपुर, 18 दिसंबर को गुलावद व मौहम्मदपुर गांवों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं की जानकारी नागरिकों को देकर पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: