फरीदाबाद-25 नवंबर, बता दे की वारदात 24 नवंबर की शाम की है, जिसमें आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर फरीदाबाद के सेक्टर 15 ए में रहने वाले एक व्यक्ति पर जमीन के विवाद के लिए जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी, जिसमें पीड़ित व्यक्ति सुरक्षित है मौके पर पुलिस चौकी प्रभारी, एसएचओ सेंट्रल, डीसीपी सेंट्रल, एसीपी सेंट्रल, क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ऊंचा गांव सेक्टर 56 और डीएलएफ की टीमों के पर पहुंची। अरोड़ा साहब के टाइम का निरीक्षण किया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में कुलवंत और संजय का नाम शामिल है। आरोपी कुलवंत फरीदाबाद के सेक्टर 19 का तथा आरोपी संजय फरीदाबाद के सेक्टर 86 का रहने वाला है। दोनों आरोपियों को पुलिस चौकी प्रभारी रामचंद्र की टीम ने सेक्टर 15 ए एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पीड़ित व्यक्ति के साथ पिछले तीन-चार साल से प्रॉपर्टी खरीदने का काम कर रहे हैं। जिसमें पीड़ित व्यक्ति के साथ दो-तीन साल पहले उत्तराखंड में तीनों ने मिलकर एक जमीन खरीदी थी। जिसकी कोरोना के चलते रजिस्ट्री नहीं हुई थी। जो अब पीड़ित व्यक्ति अशोक आरोपियों को जमीन देना नहीं चाहता था। जिसको लेकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी कुलवंत आर्मी से रिटायर्ड तथा आरोपी संजय निजी काम करता है। दोनों आरोपियों को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: