Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

जो प्यासे को पानी नहीं पिला सकते वो जनता को और क्या दे सकते है - जयहिंद

naveen-jaihind-rohtak
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

naveen-jaihind-rohtak

नवीन जयहिंद ने केजरीवाल को हरियाणा का गद्दार बोलते हुए कहा कि केजरीवाल ने SYL पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लागू करने पर शपथ न लेकर हरियाणा से गद्दारी की है |   इससे मंशा साफ़ होती है कि आम आदमी पार्टी हरियाणा की जनता के साथ धोखा कर रही है | हरियाणा की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और इसका मुहं तोड़ जवाब भी देगी |

जयहिंद ने केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि 36 बिरादरी के लोगों का सम्मान तब होगा जब वे उन्हें उनके हक़ का पानी देंगे | जो प्यासे को पानी नहीं पिला सकता वो जनता को और क्या दे सकते है | हरियाणा वाले दूध या दारू नहीं हरियाणा का हक़ का पानी मांग रहे है |

जयहिंद ने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल ने जादू करके 5 हजार कुर्सियों पर 11 हजार पदाधिकारी बैठा दिए | आज हरियाणा के लोगों ने बता दिया कि वे केजरीवाल को सिरे से नकार चुके है |

जयहिंद ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर बयानी हमला करते हुए कहा कि वे हरियाणा की जनता को किस मुहं से SYL पर जवाब देते इसलिए वे डरकर भाग खड़े हुए | हरियाणा की जनता उनसे SYL नहर के निमार्ण पर सवाल कर रही है कि वे सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को कब लागू करवा रहे है |

जयहिंद ने वही केजरीवाल और मान से संविधान, बाबा साहेब अम्बेडकर और शहीद भगत सिंह से माफ़ी मांगने के लिए कहते हुए बोले कि दोनों मुख्यमंत्रियों को माफ़ी मांगनी चाहिए क्योंकि इनकी विचारधारा खुद से पहले दूसरों का भला करने की है |

जयहिंद ने कहा कि हरियाणा के 10 लाख एकड़ बंजर जमीन SYL के पानी का इन्तजार कर रही । जिस पर प्रदेश के किसान 40 लाख टन अनाज उगा सकते है।  60 प्रतिशत जनता अशुद्ध पानी पी रही है और प्रदेश के माता-बहनें कई तरह की बिमारियों की शिकार हो रही है | गावों में भूमिगत जल कई सौ फीट निचे जा चुका है  |

दो बार पुलिस के साथ हुई जयहिंद व् उनके साथियों की झड़प, 6 साथी हुए घायल

नवीन जयहिंद व उनके साथी जब अरविन्द केजरीवाल से सवालों के जवाब लेने के लिए सेक्टर -6 से निकले तो उन्हें वही पुलिस द्वारा उपर से ऑर्डर का हवाला देकर रोक दिया गया | जब कार्यकर्ताओं की संख्या ज्यादा दिखी तो पुलिस पीछे हटी | 

प्रशासन वही नहीं रुका जब आम आदमी पार्टी के समारोह स्थल से 100 मीटर दूर थे तब बेरिकेडिंग लगा सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ फिर झडप हुई | इसी झडप में 6 साथी भी घायल हो गये | बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने नवीन जयहिंद और उनके साथियों को हिरासत में भी लिया |

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Rohtak News

Post A Comment:

0 comments: