जयहिंद ने वही केजरीवाल और मान से संविधान, बाबा साहेब अम्बेडकर और शहीद भगत सिंह से माफ़ी मांगने के लिए कहते हुए बोले कि दोनों मुख्यमंत्रियों को माफ़ी मांगनी चाहिए क्योंकि इनकी विचारधारा खुद से पहले दूसरों का भला करने की है |
जयहिंद ने कहा कि हरियाणा के 10 लाख एकड़ बंजर जमीन SYL के पानी का इन्तजार कर रही । जिस पर प्रदेश के किसान 40 लाख टन अनाज उगा सकते है। 60 प्रतिशत जनता अशुद्ध पानी पी रही है और प्रदेश के माता-बहनें कई तरह की बिमारियों की शिकार हो रही है | गावों में भूमिगत जल कई सौ फीट निचे जा चुका है |
दो बार पुलिस के साथ हुई जयहिंद व् उनके साथियों की झड़प, 6 साथी हुए घायल
नवीन जयहिंद व उनके साथी जब अरविन्द केजरीवाल से सवालों के जवाब लेने के लिए सेक्टर -6 से निकले तो उन्हें वही पुलिस द्वारा उपर से ऑर्डर का हवाला देकर रोक दिया गया | जब कार्यकर्ताओं की संख्या ज्यादा दिखी तो पुलिस पीछे हटी |
प्रशासन वही नहीं रुका जब आम आदमी पार्टी के समारोह स्थल से 100 मीटर दूर थे तब बेरिकेडिंग लगा सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ फिर झडप हुई | इसी झडप में 6 साथी भी घायल हो गये | बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने नवीन जयहिंद और उनके साथियों को हिरासत में भी लिया |
Post A Comment:
0 comments: