फरीदाबाद, 04 नवंबर। डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल एवं युवा मामले मंत्रालय द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी से 16 जनवरी 2024 तक "राष्ट्रीय युवा महोत्सव" का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि इसी क्रम में फरीदाबाद में भी जिला स्तर पर "युवा महोत्सव" का आयोजन आगामी 23 से 24 नवंबर 2023 तक किया जाएगा। जिला फरीदाबाद में आयोजित होने वाले युवा महोत्सव के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 तक थी। जो कि 7 नवम्बर 2023 तक बढ़ा दी गयी है।
जिला यूथ कोऑर्डिनेटर ऑफिसर व प्रधानाचार्य भगत सिंह ने बताया कि जिला युवा महोत्सव 2023 के विजेता प्रतिभागियों को पहले स्थान पर आने वाले को ₹1500, दूसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को ₹1100, तथा तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 750 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव में भाग लेने हेतु किसी भी संस्थान के प्रतिभागी इसमें आवेदन और पंजीकरण करवा सकते हैं। तथा फॉर्म भरकर किसी भी नजदीकी संस्थान में 7 नवम्बर 2023 तक जमा करवा सकते हैं। युवा महोत्सव में 15 से 29 साल के युवा ही प्रतिभागी बन सकते हैं।
प्रतिभागियों के लिए आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, होना आवश्यक है।
जिला युवा महोत्सव में निम्न कार्यक्रम आयोजित होंगे:-
जिला युवा महोत्सव के प्रतिभागी समूह लोक नृत्य, समूह लोकगीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी, तत्कालीन व्याख्यान में भाग ले सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: