फरीदाबाद। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खेडी पुल पर स्वर्गीय लीला ठाकुर की याद में ठाकुर परिवार ने संयुक्त रूप से 42 वे विशाल दंगल का आयोजन किया। दंगल का संचालन शीशपाल पहलवान किशन ठाकुर , रुमाल ठाकुर, स्वर्गीय पपन ठाकुर, भोला ठाकुर , विकास ठाकुर, अनिल ठाकुर, सुनील पहलवान, सागर पहलवान, रणजीत ठाकुर, राकेश ठाकुर सहित समस्त राजपूत परिवार ने किया।
लगभग 42 वर्षों से लगातार इस दंगल का आयोजन किया जा रहा है और दंगल में देश के नामी पहलवान भाग लेते हैं। फरीदाबाद शहर के अलांवा कई गांवों के हजारों लोग यहाँ कुश्ती का मुकाबला देखने पहुँचते हैं और इस बार भी यहाँ हजारों लोग पहुंचे।
Post A Comment:
0 comments: